सुधीर दंडोतिया, भोपाल। परिस्थिति कैसी भी हो, मां की ममता और स्नेह बच्चों के प्रति हमेशा रहता है। बच्चों की परवरिश और उसमें छिपे मां के संघर्ष की 35 चित्रकलाएं स्वराज कला विधिका में प्रदर्शित की जा रही हैं। चित्र प्रदर्शनी ‘ममत्व यात्रा’ में 23 चित्रकारों द्वारा इन चित्रकलाओं को तैयार किया है, जिसमें 24 से लेकर 60 वर्ष तक के कलाकार शामिल हैं।

यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी एम्पिल मिशन मुंबई और कमली आर्ट एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित की जा रही है। सामूहिक चित्रकला प्रदर्शनी के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि बतौर भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, सुधीर दंडोतिया, रेजिडेंट एडिटर न्यूज 24 मध्य प्रदेश/ छत्तीसगढ़, सुरेंद्र शुक्ला, डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र भोपाल, हरिओम जटिया और रामबाबू शर्मा समाजसेवी उपस्थित रहे।

शिवराज बने ससुर: छोटे बेटे कुणाल की हुई सगाई, जल्द गूंजेगी घर में शहनाई

24 मई तक चलेगा एग्जीबिशन

कमली आर्ट एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ने वरिष्ठ चित्रकार राज सैनी बताया कि यह मंच बच्चों एवं कलाकारों को समाज में एक पहचान और स्थान दिलाने का प्रयास है। इन पेंटिंग्स में ऑयल, एक्रेलिक एवं मिक्स मीडियम रंगों का कैनवास पर इस्तेमाल किया गया। कलाकारों बीच चित्रकार राज सैनी की पेंटिंग्स भी लगाई गई हैं। इन पेंटिंग्स में मां और बच्चे के प्यार और बच्चे के पालन-पोषण के लिए मां द्वारा किए जाने वाले संघर्ष को प्रदर्शित किया गया। यह एग्जीबिशन 24 मई तक चलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H