मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां 12 वर्षीय बच्चे की सांप डसने से मौत के बाद शव से लपटी मां को पुलिसकर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले में पुलिसकर्मी को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया है। इधर अनूपपुर जिले में सांप के डसने से एक महिला मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

सांप डसने से बच्चे की मौत

अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के जैतरपुर थाना क्षेत्र के गलहथा के मौहार टोला में अमन उम्र 12 को सांप ने डस लिया था। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद मां से सुध-बुध ही खो दिया। कुछ देर बाद बालक के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई, इस बीच मृतक की मां उसे शव को नहीं छोड़ नहीं रही थी।

TI के बेटे की हत्या की कोशिश: बुलेट चलाने नहीं देने पर दोस्तों ने बेरहमी से पीटा, फिर सिर पर पटक दिया पत्थर

इस दौरान पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे जैतपुर थाने के प्रधान आरक्षक संतोष सिंह परिहार ने महिला को एक थप्पड़ जड़ दिया। प्रधान आरक्षक के इस बर्ताव के बाद परिजन आक्रोशित हो गए थे। मामला पुलिस अधिकरियों के संज्ञान में आने के बाद बेरहम पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया है।

अनूपपुर में महिला की मौत

न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम छोहरी निवासी ईश्वर सहीस की 23 वर्षीय पत्नी प्रभा सहीस बुधवार-गुरूवार की रात घर में जमीन में अपने पति और 2 साल की बेटी के साथ सो हुई थी। इस बीच करैत प्रजाति के जहरीले सांप ने दाहिने पैर के एड़ी में डस दिया। परिजनों ने काफी देर से बाद महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया था। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम करवार परिजनों को सौंप दिया। इलाज के दौरान महिला ने अपनी 2 साल की बच्ची को स्तनपान कराया था। बच्ची का जिला चिकित्सालय के शिशु विशेषज्ञ से परीक्षण कराया गया। जिसे खतरे से बाहर होना बताया गया है।

आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौतः एक महिला घायल, सभी बारिश से बचने खड़े थे पेड़ के नीचे

दूसरी घटना छत्तसीगढ़ राज्य के कोरिया जिले के बौरीडांड गांव में खाना बनाते समय बिल से सिर बाहर निकाले एक सांप ने 24 वर्षीय महिला रुकमणी पति धनीराम अगरिया के बाएं हाथ में कलाई के पास डस दिया। जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर भर्ती किया गया। चिकित्सकों के इलाज के बाद वह स्वस्थ हो चुकी है।

शादी का झांसा देकर रेपः शादीशुदा महिला से चार महीने तक किया दुष्कर्म, मामला दर्ज, आरोपी फरार


Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus