अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से गांजे की खेप पकड़ी है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह मादक पदार्थ उड़ीसा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई को सोहागपुर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है। दरअसल, नेशनल हाईवे बाईपास स्थित महाराणा प्रताप चौक में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोका, तलाशी लेने पर कार से 107 किलो गांजा मिला। जिसके बाद पुलिस ने कार चालक देवाकर निषाद को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मादक पदार्थ उड़ीसा से उत्तर प्रदेश ले जाया रहा था।
पुलिस की मानें तो जब्त मादक पदार्थ की कीमत 10 लाख से अधिक आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत के दर्ज कर पूछताछ कर रही है। बता दें कि पिछले दिनों दमोह पुलिस ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त कर ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार किया था। ट्रक में 2374 पेटी शराब जब्त की गई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक