अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल पुलिस (Shahdol Police) के एक ट्रैफिक जवान का इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें ट्रैफिक जवान गाने के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियम (traffic rules) सीखा रहे हैं. कभी ओ बेटा जी ओ बाबू जी ट्रैफिक के नियम कभी नरम कभी गरम गाना गाकर समझाइस दे रहे, कभी छोटे बच्चों के बाइक चलाने और सिखाने पर उनकी क्लास ले रहे. कुछ वीडियो में ट्रैफिक पुलिस का जवान लोगों की मदद करता भी दिखाई दे रहा है.

दरअसल शहडोल जिले के जयस्तंभ चौक में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान का नाम विवेकानंद तिवारी (Traffic Jawan Vivekanand Tiwari) है, जो कि अनोखे अंदाज में बिना हेलमेट, सीट बेल्ट समेत यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों को ट्रैफिक नियम समझाते हैं. यातायात के नियमों के उल्लंघन करने के कई वीडियो सामने आए है. कुछ वीडियो में पिता बच्चों को खुद बाइक चलवाते नजर आ रहे, तो कुछ वीडियो में 12 साल से कम उम्र के 3 बच्चे स्कूटी में सवार दिखे.

यहां देखें VIDEO 👉 https://www.instagram.com/reel/CpJ0L5zArcl/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

इसके साथ ही एक वीडियो में ट्रैफिक जवान ओ बेटा जी…. ओ बाबूजी, ट्रैफिक के नियम बड़े नरम बड़े गरम गाना गाते हुए बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लड़को को हेलमेट पहनने की समझाइस दे रहे. इस वीडियो सोशल मीडिया पर 2.3 मिलियन यानि 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनके ट्रैफिक नियम से जुड़े सभी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

यहां देखें VIDEO 👉 https://www.instagram.com/reel/CpJ0L5zArcl/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

बता दें कि अपने अलग अंदाज में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने वाले ट्रैफिक पुलिस विवेकानंद तिवारी कभी गाना गाकर, कभी लोगों की खुद मदद कर, तो कभी डांसिंग अंदाज में यातायात नियमों का पालन करा रहे हैं. अलग-अलग तरह से ट्रैफिक नियमों का पालन कराते हुए उनका वीडियो इंस्टाग्राम पर traffics.awareness नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus