अजयारविन्द नामदेव शहडोल/नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दो अलग-अगल जिलों में वन्य प्राणियों की मौत हो गई। पहली घटना शहडोल (Madhya Pradesh) जिले का है, जहां ब्यौहारी के जंगल में एक बाघ का शव मिला है। दूसरी घटना पन्ना (Panna) जिले का है, जहां रेत के डंपर से नीलगाय टकराने से मौत हो गई
बेडरा बीट में मिला बाध का शव
शहडोल के उत्तर वनमंडल में वनपरिक्षेत्र ब्यौहारी के बेडरा बीट कमार्टमेंट 168 में बाघ का शव मिला है। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने देखा कि उसके शरीर के कुछ अंग गायब हैं। जिसमें, दांत, नाखून, पंजे और खाल शामिल हैं। जिससे बाघ के शिकार होने की आशंका जताई जा रही है।
पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की बाघ की मौत किस कारण से हुई है। घटना स्थल पर ऐसे को सबूत नहीं मिले हैं, जिससे शिकार की पुष्टि हो सकें। वन विभाग क्षेत्र में सर्चिंग डॉग स्कॉट की मदद से जांच करने में जुट गई है। साथ ही शिकार की आशंका को लेकर भी जांच जारी है।
मामले में दक्षिण वन मंडल की डीएफओ गौरव चौधरी ने बताया कि एक बाघ का कुछ दिन पुराना शव मिला है, जिसके शरीर का कुछ अंग गायब है। मामले की पड़ताल की जा रही है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब ब्यौहारी जंगल में बाघ की मौत हुई हो। इससे पहले भी एक बाघिन की मौत हो चुकी है।
नीलगाय की मौत
पन्ना जिले के बीरा रोड पर रेत से भरे डंपर से एक नीलगाय से टकरा गया। टकराने के कारण वह पहिए में बुरी तहर से फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से रफूचक्कर हो गया। घटना की जानकारी वन विभाग को दिया गया। मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर नीलगाय के शव को कब्जे में लिया।
इस मामले में वन अधिकारी का कहना है कि वाहन को जब्त कर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। जैसे ही उसका पता लगता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिले में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से उत्खनन और परिवहन हो रही है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक