अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के प्रसिद्ध कंकाली मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है. जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर अंतरा में कलचुरी कालीन मंदिर में चोरों ने कंकाली मां के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार की रात चोरों ने गेट के साथ गर्भगृह में लगे तालों को गैस कटर से काटकर अंदर घुसे और चांदी का छत्र, करधन और हार समेत कई आभूषण लेकर फरार हो गए.

इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही ASP मुकेश वैश्य मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। वहीं डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों की पतासाजी की जा रही है. अभी तक पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

चोरी के कबाड़ समेत 2 आरोपी गिरफ्तारी

वहीं शहडोल जिले की सिंहपुर पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कबाड़ से लदे पिकअप और एक ट्रक समेत 2 आरोपियों को पकड़ा है. अब पुलिस कबाड़ खरीदने वालों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

बता दें कि आरोपियों ने सिंहपुर थाना क्षेत्र के सिहपुर रॉड स्थित श्रद्धा ब्रिक्स से 9 मार्च को मशीन और इलेक्ट्रॉनिक सामान, प्लेट समेत कई सामग्री चोरी कर फरार हो गए थे. इसकी शिकायत पर सिंहपुर पुलिस की टीम जांच कर रही थी. आज पुलिस ने इंटेलिजेंस का प्रयोग करते माल समेत पवन बर्मन, दुर्गेश यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अनीस अंसारी और फहीम खान अभी फरार चल रहे हैं.

पशु तस्करी का मामला

शहडोल जिले के जयसिंहनगर में पशु तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने पिकअप समेत मवेशियों को जब्त करने की कार्रवाई की है. वहीं तस्कर पिकअप चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus