अजयारविंद नामदेव, शहडोल। कट्टा अड़ाकर बड़े वाहनों से डीजल लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। साथ ही पुलिस ने गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चालकों को कट्टा अड़ाकर वाहनों से डीजल चोरी कर फरार हो जाते थे, इनके खिलाफ सोहागपुर को कई शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर धर दबोचा।

भालू के हमले से महिला की मौत: कूनो सेंचुरी के पास की घटना, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

दरअसल, यूपी के चित्रकूट के अहरी बाना मऊ निवासी फूलचन्द्र पासवान ने 7 सितंबर को सोहागपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ट्रक (क्रमांक UP 70 GT 2542) में ईंट लेकर आया था। शहडोल- बुढार हाईवे पर आरटीओ ऑफिस के पास पूरी ईंट खाली न हो पाने से ट्रक खड़ा करके सो रहा था। रात्रि करीब 1.30 बजे आहट मिलने पर ट्रक से नीचे उतरकर देखा तो ट्रक की टंकी के पास डीजल चोरी करने के लिये बाइक सवार दो व्यक्ति खड़े थे। उसी समय सफेद रंग की बोलेरो में 4 व्यक्ति और आ गए। जिसमें से एक व्यक्ति कट्टा निकालकर धमकी दिया कि डीजल टंकी की चाबी दो नहीं तो गोली मार देंगे। फिर वे लोग ट्रक की टंकी से करीब 200 लीटर डीजल चोरी करके भाग गए थे।

गुजरात में BJP को मिला आदिवासियों का साथ: क्या एमपी में दिखेगा असर ? समझिए पूरा गणित

चालक की रिपोर्ट पर सोहागपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 395 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। वहीं आज मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ डीजल चोर शहड़ोल-बुढार मार्ग पर डीजल चोरी करने के फिराक में घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर सोहागपुर पुलिस ने पीछा कर राकेश अग्रवाल की क्रेशर के पास संदेही बादल लोनी को पकड़कर मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की। जिस पर उसके द्वारा अपने साथी लल्ले लोनी, पवन लोनी, घनश्याम लोनी, टीकम लोनी निवासी सेमरा, छोटू लोनी और किशन लोनी निवासी सिलपुर, जिला अनूपपुर के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी। इसके बाद पुलिस ने बादल लोनी, पवन लोनी और लल्ले उर्फ शिवकुमार लोनी निवासी ग्राम सेमरा टिकुरीटोला थाना बुढार को गिरफ्तार कर किया। साथ ही आरोपियों के पास से एक सफेद रंग की बोलेरो, एक पल्सर मोटर साईकल, चार प्लास्टिक के गैलन पाइप, चोंगा और डीजल कुल कीमती करीब ग्यारह लाख रूपए का मशरुका बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ शहडोल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी जैसे कई संगीन अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

वन चौकी में डकैती का मामला: मुख्य आरोपी फूल सिंह पर 50 हजार इनाम घोषित, 5 अपराधों में है आरोपी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus