अमित शर्मा, श्योपुर। खेत की रखवाली कर रही महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से जहां परिजनों में मातम पसरा हुआ है, वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

गुजरात में BJP को मिला आदिवासियों का साथ: क्या एमपी में दिखेगा असर ? समझिए पूरा गणित

घटना श्योपुर के अगरा थाना अंतर्गत कूनो सेंचुरी के पास की है। जानकारी के अनुसार, कमला आदिवासी खेतों की रखवाली करने गई थी, इस दौरान अचानक एक खूंखार भालू ने पीछे से हमला कर दिया। भालू ने उसके सिर और शरीर के अन्य जगहों से मांस नोच लिया। महिला के चिल्लाने पर आस-पास के लोगों ने उसे भालू के कब्जे से छुड़ाकर और वन विभाग को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजन भी वहां पहुंच गए और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।

शिक्षा विभाग का कारनामा: इस स्कूल में 26 बच्चों के लिए 10 शिक्षक, कहीं 100 छात्रों पर 1 या 2 ही टीचर

परिजनों ने बताया कि कमला कूनो सेंचुरी के पास खेतों में लगी फसलों की रखवाली करने गई थी, तभी भालू ने अटैक कर दिया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। फिलहाल अगरा थाना पुलिस और वन विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है।

क्लर्क ने की बदसलूकी ! पीएम आवास सूची में नाम देखने गई महिला के ऊपर फेंकी फाइल, शिकायत मिलने पर महापौर ने सुनाई खरी-खोटी, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus