अजयारविंद नामदेव, शहडोल/यश खरे, कटनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दो जिलों में शुक्रवार को डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। शहडोल (Shahdol) जिले में नदी में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चियां सीधी से अपने मामा के घर शहडोल आई थी। कटनी (Katni) जिले में वाटरफॉल में डूबने से 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई।

नदी में डूबने से तीन की मौत

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम सौंता के झापर नदी में आरती पाल उम्र 15, पारुल उम्र 8 और पलक उम्र 12 नहाने गई थी। इस दौरान वे गहरे पानी में चली गई, जहां उनकी डूबने से मौत हो गई। पारुल और पलक सगी बहनें हैं। वे सीधी जिले से शहडोल मामा राजू के घर किसी कार्यक्रम शामिल होने आई थी, जबकि आरती उनके मामा की बेटी थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ब्यौहारी थाना पुलिस तीनों के शवों को नदी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

7 साल की मासूम की मौत

कटनी जिले के एनकेजे थाना अंतर्गत राघव रीजेंसी होटल स्थित आरटू वाटरफॉल में 7 वर्षीय मासूम की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद वाटरफॉल सनसनी फैल गई है। परिवार वालों के साथ वाटर पार्क में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के आधिकारिक रूप से मृत घोषित किया। बता दें के इस वाटर पार्क में हादसे को रोकने और बचाओं के कोई उपक्रम नहीं है। जिसके चलते आज यह हादसा घटित हो गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus