अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने के लिए ईओडब्ल्यू, लोकायुक्त जैसी एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले लगातार आ रहे हैं। ताजा मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। जैतपुर टीआई दयाशंकर पांडेय को रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप किया है। टीआई को 16 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
MP TET: जनजातीय विभाग ने बढ़ाई चयनित शिक्षकों की पात्रता अवधि, 2 साल से बढ़ाकर हुई 5 साल
टीआई दयाशंकर पांडेय ने फरियादी अभय नंद पांडेय के खिलाफ एसटी-एससी केस के संबंध हुई शिकायत पर एफआरआई न करने के एवज में 30 हजार रुपये की डिमांड की थी। फरियादी पहली किश्त के रूप में 14 हजार रुपए 9 अक्टूबर को दे चुका था। आज बकाया 16 हजार रुपए लेते हुए लोकायुक्त रीवा की 12 सदस्सीय टीम ने पकड़ लिया।
नेताजी की रंगरेलियां मनाते फोटो वायरल
इधर, शहडोल जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दो फोटो चर्चा का विषय भी बनी हुई है। एक वायरल फोटो में अमलाई थाना क्षेत्र पर स्थित एक शराब दुकान में एक कॉलेज की छात्रा शराब लेते नजर आ रही है, वहीं दूसरी फोटो में जयसिंहनगर के एक भाजपा नेता महिला के साथ रंगरेलियां मनाते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही दोनों फोटो की लल्लूराम पुष्टि नहीं करता।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक