मध्य प्रदेश के दो जिलों से हादसे की खबर सामने आई है। शहडोल जिले में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया गया। इस हादसे में हेल्पर की मौत हो गई। इधर, सीधी जिले में एक कार बेकाबू होकर नहर में जा घूसी। पुलिस ने रेस्क्यू कर एक शव को बरामद कर लिया है। अन्य लोगों को तलाशने का काम जारी है।

पेड़ से टकराया ट्रक

अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहर के गोहपारू थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कहर देखने को मिला है। जहां सेमरा चूना भट्टी के पास कोयला लेकर यूपी जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस दुर्घटना में हेल्पर विमलेश सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और केबिन में ही उसका शव फंस गया, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इधर, हेल्पर के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल, पुलिस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।

नहर में घुसी कार

अमित पाण्डेय, सीधी। जिले के कोरिगवा गांव के बाणसागर नहर में एक कार नियंत्रित होकर जा घूसी। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों को हूजम लग गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी रविंद्र वर्मा, चुरहट एसडीओपी, रामपुर नैकिन थाना प्रभारी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।

पुलिस ने रेस्क्यू कर एक शव बरामद किया है। कार में कितने लोग सवार थे, इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पुलिस नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अन्य लोगों को तलाशने में जुटी हुई है। वहीं मृतक के शव को भी पीएम के लिए अस्पताल भिवजा दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H