अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। जहां ट्रेन से कटकर दो भाईयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के बाद पति ट्रेन के सामने कूद गया। वहीं बचाने के लिए गए चचेरा भाई भी चपेट में आ गया। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह पूरी घटना कोतवाली थाना अंतर्गत मुड़ना पुल के पास की है।

जानकारी के अनुसार, सुरेश सोनी की शादी 20 अप्रैल को हुई थी। शादी के महज छह महीने बाद ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर देर रात विवाद हो गया। विवाद से आहत होकर सुरेश ने पत्नी को थाने में शिकायत करने से रोकते हुए ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि सुरेश सचमुच ट्रेन के सामने आत्महत्या करने पहुंच गया।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में बड़ा हादसा: नो एंट्री में घुसी अनियंत्रित बस, कई वाहनों को टक्कर मारते हुए दुर्गा पंडाल तक पहुंची, 13 घायल, मची भगदड़

वहीं सुरेश को बचाने की कोशिश में उसका चचेरा भाई सचिन सोनी भी पटरी पर जा पहुंचा और दोनों ही गुड्स ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सचिन ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों और इलाके में मातम पसर गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सीधी के हर्दी में सड़क हादसे से बवाल: भीड़ ने स्टोन क्रेशर पर बोला धावा, आगजनी में करोड़ों का नुकसान, कर्मचारियों- पुलिस पर हमला, मैनेजर और एक पुलिसकर्मी घायल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H