अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कुएं (Well) में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत (Death) हो गई। आशंका जताई जा रही है कि कुएं में लगे मोटर पंप (Motor Pump) में करंट या फिर जहरीली गैस (Poisonous Gas) के संपर्क में आने से दोनों की मौत हुई है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। कुएं से शव को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम (Rescue Team) को बुलाया गया है।
पूरा मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र (Beohari) के ग्राम मऊ का है। जहां रहने वाले दो सगे 40 वर्षीय बड़ा भाई चंद्र प्रकाश गोस्वामी और 32 वर्षीय छोटा भाई ददन गोस्वामी की मौत हो गई। बताया गया कि घर में स्थित कुएं में लगे पंप खराब हो जाने पर एक भाई कुएं में पंप को देखने गया, तो वह गिर गया। कुछ देर तक जब भाई की कोई हलचल नहीं हुई तो दूसरा भाई भी कुएं में उतर गया, वो भी उसी में औंधे मुंह गिर गया। जिससे दोनों की मौत हो गई।
घटना की जानकरी लगते ही पड़ोसी और ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव को कुएं से निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि कुएं में लगे मोटर पंप में करंट की चपेट में आने या फिर जहरीली गैस के संपर्क में आने से दोनों भाइयों की मौत हुई है।
MP Road Accident में 2 की मौत: अलग-अलग हुए सड़क हादसे में दो लोगों ने तोड़ा दम, 12 से अधिक घायल
वहीं इस मामले में ब्यौहारी थाना प्राभारी मो समीर वासमी ने बताया कि कुएं में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत का मामला सामने आया है। किन कारणों से मौत हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक