अजायरविंद नामदेव, शहडोल। पटवारी हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ आया है। रेत के उत्खनन कर परिवहन का निरीक्षण करने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलने के मामले पुलिस ने जिसे आरोपी बनाया है। वह इस मामले का आरोपी नहीं बल्कि आरोपी कोई और है। ऐसा आरोपी के परिजनों को आरोप है। जिसको लेकर परिजन 120 किलो मीटर दूर सफर तय कर पुलिस अधिकरियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। मामले में अब पुलिस जांच की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ रही है।
इस मामले में देवलोंद पुलिस ने मैहर जिले के कुआ निवासी शुभम विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की मां और चाचा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका बेटा तो घर में सो रहा था। सुबह वह खुद ट्रैक्टर पहुंचाने थाने आया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे ही आरोपी बना दिया। जबकि इस घटना को कारित करने वाला कोई और है। इसी मामले को लेकर परिजनों ने शहडोल मुख्यालय में बैठे अधिकरियों से मामले की जांच करवा कर न्याय की गुहार लगाई है।
परिजनों का आरोप है कि जिस ट्रैक्टर से पटवारी की कुचल कर हत्या की गई है। उसे नाबालिग युवक चला रहा था। पुलिस ने वाहन मालिक को बचाने के लिए उनके बेकसूर बेटे को फंसा दिया है। मामले में एसपी का कहना है कि वाहन मालिक के कहने पर प्रथम दृष्टया शुभम को आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। यदि आरोपी कोई और है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पटवारी हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा जल्दबाजी में बिना जांच के किसी और के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी बनाना अब पुलिस के गले की फांस बन गया है। बहरहाल, अब पुलिस की जांच रिपोर्ट ही तय करेगी की इस मामले का आरोपी कौन है।
क्या हुआ था ?
शहडोल के ब्यौहारी तहसील अंतर्गत का है। जहां शनिवार रात रेत माफिया ने पटवारी प्रसन्न सिंह की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी थी। प्रसन्न सिंह सेना से रिटायर होने के बाद पटवारी बने थे। शनिवार रात को प्रसन्न सिंह घाट पर कार्रवाई करने गए थे। जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्हें ट्रैक्टर आते दिखे। उन्होंने कार्रवाई के लिए ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की लेकिन, आरोपी ने उन्हें रौंदता हुआ चला गया था। सिर से पहिया गुजरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक