अजयाविंद नामदेव, शहडोल। एशिया का दूसरा सबसे बड़ा कागज कारखाना OPM में ठेका मजदूरों ने वेतन वृद्धि लेकर कारखाना का घेराव किया. मजदूरों का आरोप है कि मील और ठेकेदार उनका शोषण कर रहे हैं. मजदूरों ने कथित ठेकेदार पर पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है.

क्षिप्रा नदी 1450 करोड़ से अविरल और निर्मल होगीः जल संसाधन विभाग तैयार कर रहा रोडमैप

दरअसल, यह मामला शहर के अमलाई थाना क्षेत्र के OPM का है. जहां वेतन वृद्धि को लेकर ठेका मजदूरों ने मील का घेराव कर विरोध जताया है. उन्होंने कथित ठेकेदार लालजी सिंह पर नहीं देने का आरोप लगाया है. मजदूरों ने 70 रपये रोजी देने को आरोपी लगाया है.

बाल-बाल बचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष: गेहूं से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, ड्राइवर मौके से फरार

इधर, मील घेराव की जानकारी मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके अलावा मौके पर तहसीलदार भी पहुंचे. मजदूरों ने वेतन वृद्धि मांग नहीं पूरी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. फिलहाल, पुलिस मजदूरों की समझाइश देने के प्रयास में जुटी हुई है.

MP Morning News: सीएम मोहन स्वच्छ राहगीरी आनंद उत्सव में होंगे शामिल, प्रदेश में निकलेंगी 200 से ज्यादा शोभायात्रा, सभी आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-