अजयारविंद नामदेव, शहडोल। कहते हैं मौत का कोई भरोसा नहीं है, कब और कहां आ जाए इसका जीता-जागता उदाहरण शहडोल जिले में देखने को मिला है. जहां सब्जी लेने गए एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के घर में मातम छा गया है.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत, सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

बताया जा रहा है कि सोहगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवगवा निवासी संदीप (18) पिता गया लाल बैगा गांव से साइकिल में सवार होकर शहडोल मुख्यालय बड़ी सब्जीमंडी आया. वहां मौजूद अपनी दो छोटी बहनों के साथ सब्जी लेने पैदल ही बाजार चला गया. जब वह अपनी बुआ के घर से कुछ दूर पहुंचा तो अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ. जिसके कारण वह रास्ते में गिर गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने उस पर पानी छिड़का और उसे तुरंत अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर: 7 लाख से ज्यादा के 38 मोबाइल जब्त, अलग-अलग इलाकों में दिया था वारदात को अंजाम

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से हार्ट अटैक से मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. डराने वाली बात ये है कि हार्ट अटैक से जान गंवाने वाले लोगों में ज्यादातर युवा हैं. पिछले दिनों में बुढ़ार नगर में एक डॉक्टर के क्लिनिक में इलाज के बाद मरीज को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H