संतोष राजपूत, शुजालपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिले में कुछ दिन पहले गाय के बछड़े की हत्या (Killing of Calf) की गई थी। आज प्रशासन ने इस मामले में आरोपी बनाए गए 3 लोगों के अवैध मकानों को जेसीबी चलाकर ढहा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी माजूद रहे।

MP Board: 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम का परिणाम जारी, 70.46 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

दरअसल, शुजालपुर सिटी पुलिस थाना अंतर्गत लगने वाले ग्राम खेड़ी मंडल खा में गाय के बछड़े की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने एक परिवार के आठ लोगों पर 18 अगस्त को मामला दर्ज करते हुए घटनास्थल से 20 किलो गोवंश मांस और हत्या में उपयोग हुए धारदार हथियार जब्त किए थे। मौके से पुलिस की पकड़ में आए 65 वर्षीय सलीम पिता वजीर खा ने बताया था कि वह अपने परिवार के लिए गाय के बछड़े को काट रहा था। इसके बाद पुलिस ने गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत सलीम खा, मुस्ताक खा, फूल खा, बबलू, साहिर, राजा, अमजद, वहिद सरपंच के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। जिसमें से 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पांच आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत एनएसए की कार्रवाई भी की गई है। वहीं एक आरोपी ने न्यायालय से अग्रिम जमानत ले ली है। एक अन्य आरोपी अभी फरार है।

बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: रक्षाबंधन पर मिलेगा अवकाश, आदेश जारी

आज प्रशानिक टीम ने पुलिस के साथ खेड़ी मंडल खा गांव पहुंचकर तीन आरोपियों के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ दिया। एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि गोवंश वध के मामले में आरोपी बनाए गए राजा पिता अहमद, मुस्ताक पिता सलीम, बबलू पिता सलीम के मकान अवैधानिक रूप से अतिक्रमण में बने हुए थे, उन्हें तोड़ा गया है। इसी गांव में एक अन्य ग्रामीण हमीद पिता भूरे खा का मकान भी सरकारी जमीन पर बना हुआ था, उसे भी तोड़ा गया है। अब तक इस मामले में सलीम, फूल खा, मुस्ताक, राजा व बबलू गिरफ्तार हो चुके हैं।

पालतू बिल्ली का अपहरण! पैसे नहीं देने पर इंग्लिश कैट और पर्स ले गए किन्नर, थाने में शिकायत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus