धनराज गवली, शाजापुर। जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बेरछा में रविवार देर रात प्रेम प्रसंग को लेकर गोलीबारी की बड़ी वारदात सामने आई है। इस गोलीबारी में युवती के पिता की मौत हो गई है। युवती गंभीर रूप से घायल और बेटे को भी छर्रे लगे हैं। पुलिस आरक्षक आरोपी युवक ने वारदात के बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है।
मामला प्रेम प्रसंग और दो समुदाय से जुड़ा बताया गया है। गोली मारने के आरोपी पुलिस जवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाली जिसमें युवती के साथ उसके फोटो हैं। आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि प्यार में धोखा इसलिए ठोका। उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वह कभी भूल नहीं पाएगी। आरोपी युवक सुभाष पिता मायाराम खराड़ी पुलिस आरक्षक और डीएसपी का ड्राइवर था।
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ग्राम मालीखेड़ी में देर रात लगभग दो बजे युवती के घर पहुंचा और सीढ़ी लगाकर सीधे पहली मंजिल में युवती के कमरे में पहुंच गया। युवक के आने की भनक युवती के पिता जाकिर शेख को होने के बाद वह भी वहां पहुंच गया। वहां पर दोनों में विवाद हुआ, इसी दौरान तैश में आकर उसने पिता सहित युवती शिवानी और उसके भाई राज को गोली मार दी। इस गोलीबारी में पिता की मौत हो गई और युवती गंभीर रूप से घायल है, उसे इंदौर रेफर किया गया है। बीच बचाव कर रहे युवती के भाई राज को भी छर्रे लगे हैं। आरोपी ने देसी कट्टे से फायर किया था। वारदात के बाद आज तड़के आरोपी पुलिस जवान ने भी ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। आरोपी सुभाष देवास में पुलिस हेडक्वार्टर में पदस्थ और डीएसपी का ड्राइवर था।
गोली चलने की जानकारी पर एसपी यशपाल सिंह राजपूत पहले ट्रामा सेंटर शाजापुर पहुंचे और उसके बाद घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया। सोमवार तड़के तक एसपी यशपाल सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी बेरछा थाने में जमे रहे। पुलिस को घटना स्थल से देसी रिवाल्वर और दोपहिया वाहन मिला है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक