धनराज गवली, शाजापुर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधरराव बुधवार को शाजापुर जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सबसे पहले मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचे। जहां पूजा अर्चना के साथ ही संतों से मुलाकात की।
इसके साथ ही बूथ लेवल से लेकर पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बूथ जिला और विधानसभा स्तर पर पार्टी संगठन से लोगों को जोड़ने और मजबूती से काम करने की बात कही। भाजपा प्रदेश प्रभारी की बैठक में आमंत्रित लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई। साथ ही प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव मीडिया से चर्चा करने से भी बचते दिखे। प्रदेश प्रभारी का यह दौरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है।
सीएम का फ्लेक्स नहीं होना बना चर्चा का विषय
भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधरराव बुधवार को शाजापुर जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने रेस्ट हाऊस, भाजपा जिला कार्यालय और सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकताओं की बैठक ली। लेकिन रेस्ट हाऊस पर लगे पोस्टर्स में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो गायब रहे, जो चर्चा का विषय रहा।
MP में अब वनकर्मी खोलेंगे मोर्चा: वेतन बढ़ाने की मांग, इस तारीख को महाधिवेशन बुलाने की दी चेतावनी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक