धनराज गवली, शाजापुर। शाजापुर जिले के ग्राम भीलखेड़ी में प्रेम विवाह करने से नाखुश परिजनों ने दामाद के घर में हंगामा कर दिया। हथियारों से लैस होकर पहुंचे माता-पिता, भाई और अन्य परिजनों ने युवती को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया। यह देख ग्रामीणों ने चार आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

OMG 2: महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म पर जताई आपत्ति, कहा- सेंसर बोर्ड ने मूवी को दिया A सर्टिफिकेट, मंदिर के अंदर शूट हुए सीन हटाए जाएं

घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग युवती को टांगकर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। नाराज लोगों ने आरोपियों के वाहन में तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों की गाड़ी में चाकू समेत अन्य हथियार रखे थे। करीब 15 लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। आरोपियों को पुलिस थाने लेकर आ गई है। वहीं पीड़ित भी थाने पहुंचे हैं।

‘कांग्रेस से BJP में आए नेताओं का कोई वजूद नहीं: महाराज साहब-महाराज साहब सब उसी में लगे हैं’, BJP के पूर्व MLA का VIDEO वायरल

युवती ने पुलिस को बताया कि वह भोपाल में जॉब करती थी। वहीं उसका परिचय शुजालपुर के भीलखेड़ी निवासी सतीश विश्वकर्मा से हुआ। 8 महीने पहले आर्य समाज मंदिर में दोनों शादी कर ली। उसकी शादी से परिवार के लोग खुश नहीं थे। उन्होंने शुजालपुर मंडी पुलिस थाने में आवेदन भी दिया था। युवती ने बताया कि गुरुवार को अचानक उसके परिवार के लोग कुछ लोगों को लेकर भीलखेड़ी आए और उसे जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया। गांव के लोगाें के विरोध के बाद मैं उनके चंगुल से छूटी।

अंजू मीणा मामले में नया मोड! हिंदू महासभा ने की पिता के खिलाफ जांच कराने की मांग, विदेश से फंड मिलने की जताई आशंका, धर्मांतरण कराने का भी आरोप

ग्रामीणों ने भी की मारपीट

युवती के परिजन जब उसे लेकर जा रहे थे तो गांव के लोगों ने कहा कि आप बेटी को आराम से ले जाएं। मारपीट नहीं करें। युवती अपनी इच्छा से रह रही थी। फिर भी युवती के परिजना लगातार मारपीट करते रहे, जिससे ग्रामीण गुस्सा हो गए। उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। युवक के परिवार के लोगों ने भी आरोपियों की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। मंडी थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

MP: जज ने इस्तीफा देकर ली बीजेपी की सदस्यता, इधर जनजातीय मंच के सोहन सिंह ने भी थामा BJP का हाथ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus