कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से तीन बार भारतीय जनता पार्टी से विधायक रह चुके ओमप्रकाश खटीक का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए लोगों का कोई वजूद नहीं होने की बात कहते नजर रहे हैं।

OMG 2: महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म पर जताई आपत्ति, कहा- सेंसर बोर्ड ने मूवी को दिया A सर्टिफिकेट, मंदिर के अंदर शूट हुए सीन हटाए जाएं

दरअसल, पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक भ्रमण पर निकले थे। वायरल वीडियो में पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक फोन पर दौलत सिंह से बात करते हुए कह रहे हैं कि इतनी देर में कारगिल का युद्ध जीत जाता लेकिन तुम नहीं आ सके। जल्दी आओ। भाजपा की राजनीति अलग टाइप की है। इसके बाद फोन काटते ही पूर्व विधायक ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि यह कांग्रेस वालों का खुद का कोई वजूद नहीं है। महाराज साहब-महाराज साहब, सभी उसी में लगे हैं। हमने तो एक-एक पेड़ एक-एक पौधा लगाया है।

अंजू मीणा मामले में नया मोड! हिंदू महासभा ने की पिता के खिलाफ जांच कराने की मांग, विदेश से फंड मिलने की जताई आशंका, धर्मांतरण कराने का भी आरोप

वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक का कहना है कि उक्त वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। मैंने अम्मा महाराज के दौर के समय से राजनीति की शुरुआत की थी। सिंधिया परिवार शुरू से ही मेरे लिए सम्मानीय रहा है। इसके साथ ही जो कांग्रेसी भाजपा में शामिल हुए है में उनका भी सम्मान करता हूं।

MP: जज ने इस्तीफा देकर ली बीजेपी की सदस्यता, इधर जनजातीय मंच के सोहन सिंह ने भी थामा BJP का हाथ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus