धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर (Shajapur) जिले के मक्सी थाना पुलिस ने शनिवार को एक एम्बुलेंस से मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए ड्राइवर को पकड़ा है। पुलिस ने एम्बुलेंस से करीब 1 क्विंटल 35 किलो गांजा बरामद कर और वाहन को जब्त किया है। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
MP Crime News: अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो युवक और एजेंट से 20 पिस्टल जब्त
मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एम्बुलेंस से करीब 1 क्विंटल 35 गांजा ले जाया जा रहा है। जिस पर एक टीम बनाकर ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई की गई। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर मक्सी बायपास के पास एम्बुलेंस की घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने जब गाड़ी तलाशी ली गई तो उसमें गांजा पाया गया।
पूछताछ करने पर अपनी पहचान प्रधान पिता अर्जुनसिंह सिसौदिया निवासी गुराडी बंगला सुसनेर के रूप में बताई। पुलिस के अनुसार जब्त गांज की कीमत 20 लाख और एम्बुलेंस की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांजा ओडिशा से आगर ले जाया जा रहा था।
विदिशा: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, पटरी पार करते समय हुई हादसे का शिकार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक