धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से मौत की दो खबर सामने आई है। पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मुल्लाखेड़ी की है। जहां एक पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं दूसरी घटना जिले के ग्राम भीलवाड़िया से सामने आई है। जहां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। 

बेटियों की डोली उठने से पहले मां की उठी अर्थी: ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, एक महिला की मौत, दर्जनभर घायल, 10 मई को दो बेटियों की होनी थी शादी

पति ने चाकू मारकर की पत्नी की हत्या
शाजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मुल्लाखेड़ी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पति ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संतोष सिंह बाघेला ने बताया कि डायल 100 को शुक्रवार को सूचना मिली कि ग्राम मुल्लाखेड़ी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहता था। गुरुवार रात को हुए विवाद के बाद आरोपी पति ने तड़के घटना को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है।  

फांसी के फंदे पर लटकती मिली विवाहिता की लाश: परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या के आरोप, पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लिया

युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

जिले के ग्राम भिलवाडिय़ा निवासी अर्जुन सिसौदिया की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में संदिग्ध मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए। परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम को सुनेरा स्थित स्टोन क्रेशर के मालिक ने अर्जुन को वहां बुलाया था और इनके साथ मारपीट की थी। घर पर युवक गंभीर हालत में आया और बताया स्टोन केशर के मालिक ने मेरे साथ मारपीट की। अर्जुन की अगले महीने शादी होने वाली थी, लेकिन शादी से पहले ही उसकी मौत हो गई। सुनेरा थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर ने बताया युवक की मौत की जानकारी लगी है। पुलिस परिजनों के बयान लेकर पूरे मामले की जांच की जाएगी। पुलिस को शिकायती आवेदन भी प्राप्त हुआ है। मामला संदिग्ध है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus