धनराज गवली, शाजापुर/आशुतोष तिवारी,रीवा। मध्यप्रदेश में 5वीं और 8वीं क्लास का बोर्ड एग्जाम जारी है। इस बीच प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नकल करवाने का मामला सामने आ रहे हैं। शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया विकासखंड के ग्राम बिजाना में 25 मार्च को कक्षा 8वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल का करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रीवा जिले में भी 5वीं और 8वीं क्लास के परीक्षार्थियों को शिक्षिक बोलकर प्रश्न के उत्तर लिखवा रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लल्लूराम डॉट काॅम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
10वीं और 12वीं एमपी बोर्ड परीक्षाः गलत सवाल के बदले विद्यार्थियों को तीन विषयों में मिलेंगे बोनस अंक
जांच कमेटी का गठन
शाजापुर के मोहन बड़ोदिया विकासखंड क्षेत्र के बिजाना हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में 25 मार्च को कमरा नंबर तीन में सामुहिक रूप से नकल करते हुए परीक्षार्थियों को वीडियो वायरल हो गया। इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दूबे को मिलने ने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्राध्यक्ष पुखराज अटनेरिया और सहायक केंद्राध्यक्ष समीना अंजुम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। जिसके बाद नए केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है। वहीं हटाये गए केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष के खिलाफ जांच कमेटी का गठन किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहीं कार्रवाई की बात
रीवा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बनाए गए उड़नदस्ते की टीम परीक्षा केंद्रों की निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि नकल प्रकरण को रोका जा सकें। इसके बाद भी जिले के हनुमान तहसील अंतर्गत ग्राम दादर में संचालित शासकीय स्कूल मे खुलेआम नकल कराया जा रहा है। परीक्षा केंद्र में शिक्षक परीक्षार्थियों का झुंड बनाकर खुद ही बोलकर प्रश्न के उत्तर लिखवा रहे हैं। शिक्षकों के इस कारनामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार बांडा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से नकल की जानकारी मिली। इसकी जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक