धनराज गवली, शाजापुर। नगर पालिका परिषद शाजापुर में मंगलवार शाम को परिषद की बैठक का अध्यक्ष और सभापति ने बहिष्कार कर दिया। वे सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभा कक्ष से बाहर चले गए। वहां मौजूद उपाध्यक्ष संतोष जोशी, नेता प्रतिपक्ष अजीत मंसूरी एवं पार्षदों ने अध्यक्ष एवं सभापति के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभा संचालन की मांग को लेकर सभाकक्ष अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब एक घंटे तक सभा कक्ष में हंगामा होता रहा।

बता दें कि 29 पाषदों वाली शाजापुर नगर पालिका में वर्तमान में भाजपा 19 पार्षदों में से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी हैं। बावजूद उसके अध्यक्ष और सभापति को परिषद की बैठक का बहिष्कार करना और भाजपा के ही उपाध्यक्ष एवं अन्य पार्षदों के साथ विपक्ष के सभी पार्षदों का होना गुटबाजी को दर्शता है।

Read More: उमा भारती ने विपक्षी एकता पर साधा निशानाः बोलीं- मोदी की तुलना में मिलियन वर्ष पीछे विपक्ष, कांग्रेस ने अपना हीरा गंवा दिया

पार्षदों ने परिषद पर लगाए आरोप
नगर पालिका परिषद के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में पार्षदों ने परिषद की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाया। कहा कि उन्हें पार्षद बने एक साल हो गए, लेकिन उनके क्षेत्र में आज तक एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है, जिसके चलते आज नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पार्षदों ने पालिका अध्यक्ष पर जमकर भड़ास निकाली।

Read More: प्रेमी जोड़े ने एकसाथ दुनिया को कह दिया अलविदाः एक ही पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके मिलेलगाकर दोनों ने दे दी जान, गांव में फैली सनसनी

उपाध्यक्ष बोले चल रहा कमीशनखोरी
नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी ने बताया कि पिछले एक साल में नगर पालिका में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है। पिछले एक साल में अध्यक्ष द्वारा पूराने बिलों का भुगतान किया है, उसमें भी अध्यक्ष ने 20-20 प्रतिशत कमीशन ठेकेदारों से लिया है। जब इस विषय में अध्यक्ष प्रेम जैन से बात की गई तो उनका कहना था कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर शर्मा द्वारा पार्षदों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। शहर विकास के कार्यो में सीएमओ द्वारा रूकावट डाली जा रही है। इसी के चलते आज की बैठक को स्थगित किया है, वहीं कमीशन की बात पर अध्यक्ष ने चुप्पी साध ली।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus