संतोष राजपूत,शुजालपुर (शाजापुर)। बारातियों का स्वागत करने के लिए मालवा में तरह-तरह के जतन करने की परंपरा है. लेकिन ठीक इसके विपरीत आज मध्य प्रदेश के शाजापुर (Shajapur) जिले के शुजालपुर में देखने को मिला. मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन में बारातियों को पूड़ी आचार और सेव खिलाई गई, जबकि घरातियों और वीआईपी को काजू, समोसा, मिठाई और अंगूर परोसे गए. जिससे लोगों ने आपत्ति जताई और विरोध कर जिम्मेदारों से जवाब मांगा, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Parmar) भी फूफा की तरह नाराज हो गए थे.

दरअसल शुजालपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना सुबह से ही विवादों की भेंट चढ़ती दिखाई दी. पहले सभी जोड़ों के वर पक्ष की सामूहिक बारात निकालने की अव्यवथा को लेकर मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Parmar) ने नाराजगी जताई, तो अफसर आनन-फानन में सरकारी बस और अपने वाहनों से दूल्हे राजाओं को लेकर सामूहिक बारात स्थल पर लेकर पहुंचे. बारात जब आयोजन स्थल पर पहुंची, तो यहां खाने को लेकर विवाद सामने आया है.

फूफा की तरह नाराज हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर परमार: अफसरों को धूमधाम से निकलवानी पड़ी 297 दूल्हे राजाओं की बारात, आगे सरकारी कार में दूल्हा और पीछे चलते रहे अधिकारी

जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों का जमीनी कर्मचारी अमला जो व्यवस्थाओं को देखने में लगा हुआ है, उनके साथ ही आयोजन में पहुंचे करीब 12000 लोगों को अचार पूड़ी सेव के पैकेट खाने के तौर पर दिए गए. उधर कृषि उपज मंडी प्रांगण क्रमांक 3 में ही बने विश्रामगृह के प्रथम तल पर वीआईपी बैठक व्यवस्था कर जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित भाजपा नेताओं व कर्मचारियों को अंगूर, काजू, मिठाई सहित अन्य सामग्री का वीआईपी पैकेट परोसा गया.

वाह मंत्री जी वाह! MP बोर्ड में पेपर लीक के सवाल पर भड़के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह, अपने ही बयान से मुकरे, बोले- कोई पेपर लीक नहीं हुआ, जानिए दोबारा परीक्षा होगी या नहीं ?

इस बारे में आयोजन स्थल पर भोजन व्यवस्था देख रहे कनिष्ठ खाद्य अधिकारी रविंद्र राठौर ने कहा कि उन्हें दो तरह के पैकेट वितरण की जानकारी नहीं है. जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामचंद्र पाटोदिया ने कहा कि इतने अधिक लोगों के लिए वीआईपी पैकेट की व्यवस्था करना संभव नहीं था. विशेष अतिथियों के लिए वीआईपी पैकेट मंगाए गए थे और बाकी सभी को सामान्य भोजन एक जैसा दिया गया है.

काजू-मिठाई और पूड़ी-आचार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus