संतोष राजपूत, शुजालपुर। शाजापुर जिले के शुजालपुर (Shujalpur) में राजस्थान के डग से मध्य प्रदेश के कई जिलों में मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को शुजालपुर मंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 20 किलो मादक पदार्थ और टवेरा वाहन जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसका नाम राजेंद्र है और वह आगर जिले का रहने वाला है।

जेसीबी चलाने के दौरान उसकी पहचान मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों से हुई। वह राजस्थान के डग से अपने रिश्तेदार शंकरसिंह से 2700 रुपए में 1 किलो में डोडा चूरा लाकर 4500 से 5000 रुपए किलो के भाव में हरदा के किसी पंडित को सप्लाई करता थे। किराए की गाड़ी लेकर यह माल एक जगह से दूसरी जगह ठिकाने लगाते थे। टवेरा गाड़ी को किराए पर लेकर हरदा जब सप्लाई देने जा रहे थे, तभी शुजालपुर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

MP की बिटिया यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर 15 अगस्त को फहराएगी तिरंगा, कलेक्टर ने अंजना यादव को राष्ट्रध्वज सौंपकर किया रवाना 

पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक दोनों भाई आगर जिले के है, उनक नाम गोविंद और राजेंद्र है। दोनों कक्षा सातवीं तक पढ़े हैं। दोनों कक्षा सातवीं तक पढ़े हैं। खेती के अलावा परिवार में कोई काम नहीं है। ज्यादा पैसा कमाने के लिए उन्होंने यह तस्करी का धंधा शुरू किया था। दोनों का कोई पुलिस में पुराना रिकॉर्ड भी नहीं है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी कहां से माल लाकर कहां ले जाते थे, इसकी छानबीन की जा रही है। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ने का मामला: घटना की जांच करने पहुंची कांग्रेस की टीम, कमलनाथ को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus