संतोष राजपूत, शुजालपुर। दुर्घटना से देर भली’…ये सिर्फ एक कहावत नहीं है, बल्कि मौत को टालने का सबसे बड़ा मंत्र है। लेकिन आजकल लोगों को इतनी जल्दी रहती है कि ये कहावत उनके लिए शायद कोई मायने नहीं रखती है। कोई भी न तो इंतजार करना चहता है और ना ही सब्र रखना चाहता है। किसी को सड़क पर इंतजार करना भारी लगता है तो कोई जल्दी जाने के चक्कर में रेलवे प्लेटफॉर्म में ना उतरकर रॉन्ग साइड उतर जाता है।बस इन्हीं कारणों से कई बार लोगों को अपनी खूबसूरत जिंदगी से हाथ धोना पड़ जाता है। 

बेटी पैदा होने पर पति ने दिया तलाक: दूसरी महिला से किया निकाह, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, पीड़िता ने बयां किया दर्द

एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर से सामने आया है। जहां जल्दबाजी के चलते एक शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी। दरअसल मंगलवार को यहां रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमे बेटी को ट्रेन की चपेट में आने से बचाने के कारण पिता की मौत हो गई। 

बाप बना हैवान: 2 साल की मासूम का दांत से कान काटकर अलग किया, बच्ची की मौत, पत्नी को भी बेहोश होते तक पीटा

मिली जानकारी के अनुसार शुजालपुर से 9 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जामनेर निवासी बाबूलाल मालवीय अपनी 16 वर्षीय बेटी संध्या के साथ उज्जैन इलाज कराने गए थे। वापस गांव जाने के लिए वे मालवा एक्सप्रेस ट्रेन से शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे और प्लेटफार्म पर उतरने की जगह दूसरी तरफ उतर गए। इसी दौरान बेटी संध्या जिस रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रही थी, उसी ट्रैक पर तेज गति से भोपाल की ओर से हैदराबाद यात्री ट्रेन आ रही थी। 

कुबरेश्वर धाम में महिलाओं के साथ हुई मारपीट: लाठी डंडों से किया गया हमला, 10 महिलाएं घायल, जानें क्या है पूरा मामला

जैसे ही पिता की नजर ट्रेन पर पड़ी वो बेटी को ट्रेन की चपेट से बचाने के लिए उसे खींचकर ट्रेक से अलग कर लिया। लेकिन इस दौरान वह खुद ट्रेन से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गई और बेटी को भी जगह-जगह चोट आई है। 2 यात्री ट्रेनों के बीच बदहवास स्थिति में घायल होकर गिरी बेटी को रेलवे पुलिस ने शुजालपुर सिटी के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। मृतक का पोस्टमार्टम भी इसी अस्पताल में करने के लिए शव भेजा गया है। मक्सी से जांच करने आए रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बेटी को ट्रेन की चपेट से बचाने के लिए पिता ने प्रयास किया लेकिन वह खुद ट्रेन की चपेट में आ गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus