MP Road Accident: मध्य प्रदेश के दो जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. शाजापुर जिले के शुजालपुर में एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर और हेल्पर फरार हो गए. इधर, ग्वालियर शहर के डबरा में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में 5 से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हैं.

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

शुजालपुर, संतोष राजपूत। शाजापुर जिले के पचोर-शुजालपुर रोड पर स्थित किशनदीप गार्डन के सामने एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी पवन नेमा ने बताया चितोड़ा से शुजालपुर की तरफ आ रही बाइक सवार सीमेंट सड़क पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक के नीचे बाइक जा फंसी और युवक की मौत हो गई. जिसके बाद ड्राइवर और हेल्पर भाग निकले.

इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शुजालपुर भिजवाया. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बता दें कि लंबे समय से इस नेशनल हाईवे सड़क की साइड का भराव और मरम्मत कार्य नहीं होने से पहले भी हादसे हो चुके हैं. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.

अनियंत्रित होकर पलटी कार

सतीश दुबे, डबरा। ग्वालियर शहर में रफ्तार कहर देखने मिला है. जहां नेशनल हाईवे-44 के मकोड़ा तिरोह के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. इस दुर्घटना में 5 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिसमें महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हैं. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां सभी को इलाज जारी है. बताया रहा है कि कार सवार लोग मंगरोनी से ग्वालियर जा रहे थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m