धनराज गवली शाजापुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। प्रदेश के शाजापुर मक्सी के बीच नेशनल हाईवे पर रोजवास टोल के समीप देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक बोलेरो कार ट्रक के पीछे जा घुसी जिससे दो लोगों की मौत हो गई वहीं 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में घायल लोगों को हाईवे एवं 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ेंः MP मॉर्निंग न्यूजः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का CM शिवराज करेंगे स्वागत, एमपी टूरिज्म का एक्सपर्ट शॉट कार्यक्रम, अब दिखेगा बिपरजॉय तूफान का असर, भोपाल में हुक्का संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज

जानकारी के अनुसार शाजापुर मक्सी के बीच नेशनल हाईवे 52 पर रोजवास टोल टैक्स के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बकरे से भरे हुए ट्रक से बोलेरो गाड़ी टकरा गई, जिसमें शाजापुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन लोगों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है, जिसमें से एक व्यक्ति ने रास्ते में दम तोड़ दिया। कोतवाली थाने के टीआई संतोष वाघेला ने बताया कि सभी घायल और मृतक उज्जैन से हाट बाजार करके शाजापुर आ रहे थे, इसी दौरान रोजवास टोल टैक्स के पास सड़क हादसा हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

इसे भी पढ़ेंः केंद्रीय गृह मंत्री का एमपी दौरा: आज बालाघाट में अमित शाह करेंगे रोड शो, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1 हजार पुलिसकर्मी, ड्रोन से रखी जायेगी नजर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus