कुंदन कुमार/पटना: पश्चिम बंगाल को लेकर भाजपा के नेता एवं अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. इस पर टीएमसी के राज्यसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि मिथुन चक्रवर्ती हमारे दोस्त हैं, वह अच्छे कलाकार हैं, अच्छे कलाकार के रूप में जानता हूं. मिथुन चक्रवर्ती कोई पॉलिटिकल फिगर नहीं है, उन्हें पॉलिटिक्स में लाया गया है. न mla है, ना पार्षद है, न एमपी रहे हैं. 

‘मैं उस पर कुछ नहीं कहूंगा’

एक बार राज्यसभा आए थे, ममता जी के वजह से आए थे. राज्यसभा में उनके ऊपर कांड हुआ था. इसलिए उनको छोड़ना पड़ा था. जाना पड़ा था राज्यसभा से इसलिए अगर कुछ पब्लिक कंजप्शन के लिए अगर बीजेपी के दबाव में आकर बीजेपी के फ्रेंड्स के दबाव में आकर अगर कहना पड़ रहा है, तो मैं उस पर कुछ नहीं कहूंगा. 

‘हिंदू-मुसलमान सब भारतीय हैं’

पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर हमले की घटना को लेकर के शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि क्या घटना घट रही है, हिंदू क्यों कर रहे हैं आप. हिंदू-मुसलमान सब भारतीय हैं. वहां मरने वालों की संख्या में अगर आप जान रहे हैं, तो अभी तक जो ऑफिशियल खबर आया है, तीन आया है. पिता पुत्र की और एक मुस्लिम इंसान का. 

‘शांति की अपील करते हैं’

गोदी मीडिया जरूरत से ज्यादा खबर चला रही है, हर जगह प्रोपगेंडा चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके ग्रुप की तरफ से मैं समझता हूं, यह संवेदनशील मुद्दा है. गहराई के साथ देखना चाहिए, हमें ऐसी कोई बात नहीं करना चाहिए, ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए, ना कहना चाहिए, जिससे तनाव बढ़े. अभी जख्मों पर मरहम की जरूरत है. इसको भड़काने आग लगाने की जरूरत नहीं है, शांति की अपील करते हैं. 

‘हमारा देश प्रगति करें’

वहीं, हमारी नेता, देश की कद्दावर नेता, सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता, सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट नेता ममता बनर्जी भी यही चाहती हैं कि वहां शांति हो, तनाव न हो. हिंदू मुसलमान सब भारत माता के संतान है. सबका भला हो, हमारा देश प्रगति करें. बाकी मुद्दों से भटकाने  के लिए कुछ इन मुद्दों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है और अपनी कमियों को सरकार छुपाना चाहती है, उसके बारे में सरकार नहीं बताना चाह रही है. 

‘इस पर कुछ नहीं कहूंगा’

इंडिया गठबंधन की बैठक पर तेजस्वी यादव को कोऑर्डिनेशन कमिटी के नेता बनाए जाने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अच्छा है. बिहार के बारे में कुछ नहीं ज्यादा बोलूंगा. भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने यह कहा कि सुप्रीम कोर्ट धार्मिक युद्ध करवाना चाहती है इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा, बाद में बोलूंगा. 

‘मेरी नजरों में सबका स्वागत है’

चिराग पासवान के द्वारा दिए गए बयान पर की बिहार के लिए हम अपना केंद्र का पद भी छोड़ सकते है इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अच्छा है, बिहार पुत्र है, उनका बिहार से बहुत नाता है. व्यक्तिगत राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अगर उन्होंने कहा है तो वह कुछ सोच समझकर ही कहा होगा. बिहार में जो लोग वापस आना चाहते हैं, जो सही मायने में घर वापसी करना चाहते हैं, किसी भी पार्टी के हो मेरी नजरों में सबका स्वागत है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के मगध विवि के पूर्व कुलपति पर ED ने कसा शिकंजा, इन लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट