अमित शर्मा, श्याेपुर। राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य विभाग की चौकी में सोमवार को खूब हंगामा हुआ. विभाग के एसडीओ (SDO) योगेंद्र पादरे ने शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान एसडीओ ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और पत्रकारों से भी अभद्रता की.

ACS सुलेमान का विवादित बयानः कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने के सवाल पर बोले- स्वास्थ्य विभाग का काम लाशें गिनना नहीं, कांग्रेस ने की इस्तीफा देने की मांग, BJP ने किया पलटवार

मामला शहर के शिवपुरी रोड़ इलाके में स्थित राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य विभाग की चौकी का है. जहां शराब के नशे में धुत्त एसडीओ योगेंद्र पारदे ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान कर्मचारियों से बदसलूकी भी की. वहीं जब एसडीओ से सवाल किया गया कि वर्किंग डे के दिन शराब क्यों पी है, तो उन्होंने पत्रकारों से ही भिड़ गए और उनके साथ अभद्रता करने में उतारू हो गए. वीडियो बनाने पर कहा कि मैं कोई छोटा-मोटा आदमी नहीं, भोपाल तक मेरा पहुंच है.

https://youtu.be/aOkAK9wKcLg

बता दें कि एसडीओ इससे पहले भी कई बार इस तरह के हंगामे कर चुके हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने दो कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की थी. जिसकी शिकायतें भी डीएफओ से लेकर अन्य अधिकारियों तक हो चुकी है. इसके बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है. वह शराब पीकर आए दिन दफ्तर में हंगामा खड़ा करके न सिर्फ पद की गरिमा का मजाक बना रहे हैं बल्कि, कर्मचारियों की परेशानियां भी बढ़ा रहे हैं. शिकायतों के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं होना और उनके द्वारा कहा जाना कि, डीआईजी उनके भाई हैं और घर में दो-दो मंत्री हैं. कहीं न कहीं उनके रसूख की गवाही दे रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus