अमित शर्मा, श्योपुर। नामीबिया के बाद अब कूनो नेशनल पार्क (Kuno national park) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से 12 चीते लाने की तैयारी चल रही है। अभी ये चीते दक्षिण अफ्रीका में साढ़े 3 महीने से क्वारंटाइन हैं, जिन्हें आगामी 15 दिसंबर तक कूनो में लाया जा सकता है।

महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर डांस: 2 सुरक्षाकर्मियों ने रील्स बनाकर किया शेयर, सुरक्षा एजेंसी ने हटाया

जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका से लाए जाने वाले 12 चीतों के लिए 8 नए बाड़े लगभग बनाकर तैयार किए जा चुके हैं। कूनो में चीतों के 6 बाड़े पहले से मौजूद हैं, यानी कुल 14 बाड़े कूनो में है। जब भी दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लाया जाएगा, कूनो उनके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत भेजने के लिए दक्षिण अफ्रीका में 12 चीतों को साढ़े 3 महीने पहले से क्वारंटाइन किया गया है। दक्षिण अफ्रीका की पर्यावरण, वानिकी और मत्स्य पालन मंत्री बारबारा क्रीसी ने प्रोजेक्ट चीता के लिए एमओयू को मंजूरी दे दी है। अब फाइल राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के पास है। संभावना जताई जा रही है कि वह 2 से 3 दिन के भीतर इस प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर कर सकते हैं, जिसके बाद चीतों को भारत लाने का रास्ता साफ हो जाएगा।

MP में डेंगू का डंकः भोपाल में बच्चे की मौत, केस 700 से पार, चिकित्सा मंत्री सारंग बोले- रोकथाम की समुचित व्यवस्था, मिड डे मील मामले में कहा- दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

बताया यह भी जा रहा है कि भारत भेजने के लिए दक्षिण अफ्रीका में क्वॉरेंटाइन किए गए 12 में से 2 चीते अनफिट पाए गए थे, इनकी उम्र भी ज्यादा थी और यह ठीक से शिकार करने में सक्षम नहीं थे। अब उन चीतों की बजाए दूसरे फिट चीतों का चुनाव किया गया है, उन्हें क्वारंटाइन भी कर दिया है और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद उन्हें भारत लाया जाएगा।

कमलनाथ ने BJP-RSS को दिया चैलेंज: बोले- राहुल गांधी से कर लें धर्म-अध्यात्म पर बहस, समझ में आ जाएगा किसके पास कितना ज्ञान…

राष्ट्रीय कूनो अभयारण्य के डीएफओ प्रकाश शर्मा का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लाने की तैयारी उच्च लेवल पर चल रही है। कूनो में 8 नए बाड़े और बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, पहले के 6 बाड़े भी कूनो में बने हुए हैं। हम पूरी तरह से तैयार हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus