अमित शर्मा, श्योपुर। श्योपुर जिले की देहात थाना पुलिस पर राजस्थान के एक शख्स को झूठे केस में फंसा कर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। युवक द्वारा आत्महत्या करने के बाद परिजनों ने बुधवार को मृतक का शव रखकर श्योपुर-कोटा हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठी बरसाई। इसमें कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल भी घायल हुए हैं।

विधायक उमंग सिंगार की पत्नी ने मेड को पीटा ! खाना बनाने की बात पर मारपीट करने के आरोप, केस दर्ज

जाम की सूचना मिलने पर कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल भी अपने समर्थकों को लेकर इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में जमकर झड़प हो गई। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में विधायक बाबू लाल जंडेल भी घायल हुए हैं। जिनका मौके पर मौजूद लोगों ने चारपाई पर लेटाकर प्राथमिक उपचार करवाया है।

MP BREAKING: 2 बेटियों के साथ मां ने लगाई फांसी, पति पर प्रताड़ना का आरोप

दरअसल, पिछले दिनों राजस्थान के खतौली कस्बा निवासी धर्मेंद्र पुत्र रघुनाथ पारेता पर श्योपुर की देहात थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का केस दर्ज किया था, उसकी कार अभी भी जब्त की थी और ड्राइवर जेल में बंद है। वहीं मंगलवार को धर्मेंद्र ने जहर खा लिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि श्योपुर पुलिस द्वारा मृतक को प्रताड़ित किए जाने की वजह से उसने आत्महत्या की हैं। इसी को लेकर आज मृतक के परिजनों ने हाईवे पर शव को रखकर धरना दिया। परिजनों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें तत्काल निलंबित किया जाए। साथ ही मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी दी जाए।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 7 लाख की घूस लेते उपयंत्री को दबोचा, सड़क निर्माण के भुगतान के एवज में मांगे थे रुपए

विधायक ने भी लगाए गंभीर आरोप

वहीं धरना प्रदर्शन नें शामिल होने पहुंचे कांगेस विधायक बाबू लाल जंडेल का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें और उनके गनमैन को पीटा है। उनके सिर और उंगलियों में चोटें आई हैं। पुलिस ने मृतक पर झूठा मुकदमा दर्ज किया था, उन्होंने देहात थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाएं हैं और बीजेपी नेताओं पर उनको संरक्षण देने के भी आरोप उनके द्वारा लगाए गए हैं।

महंगे शौक पूरे करने के लिए बने लुटेरे, 3 गिरफ्तार: राह चलते लोगों से छीन लेते थे मोबाइल, 1 आरोपी फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus