आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कुछ लोगों ने वन कर्मियों पर हमला कर घायल कर दिया। वनकर्मी विभाग की जमीन चतुबरा बनाने से रोकने गए थे। इस दौरान लोगों ने उन पर पथराव कर दिया और जब्त सामान अपने साथ ले गए। इस मामले में वन कर्मियों ने थाने में आवेदन देकर इसकी शिकायत की है।

दरअसल, यह घटना कराहल थाना क्षेत्र के मेंहरवानी दक्षिण वन विभाग बीट के अंतर्गत आने वाले जंगल की है। बताया जा रहा है कि बीट गार्ड कमलेश कुमार झां बुधवार की शाम सुरक्षा श्रमिक के साथ जंगल भ्रमण करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान जंगल में ठाकुर बाबा के स्थान से कुछ दूरी पर जंगल में चबूतरे का निर्माण होते हुए देखा। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पानी के दो ड्रम को मौके से जब्त कर लिया और वन विभाग कार्यालय पर रखवा दिया।

दहेज के लिए लालची पति ने कहा- तलाक… तलाक…तलाक…, पीड़िता ने लगाई पुलिस से गुहार

कुछ देर बाद बिंदुआ उर्फ भिंडुआ और शिंभू पिता परसादी आदिवासी वहां आए और जब्त किए गए ड्रमों को उठाकर ले जाने लगे। जिन्हें रोकने की कोशिश की गई तो जगनेर आदिवासी, बच्चू आदिवासी, निवास आदिवासी, तुरसी, सुरेश और महेश आदिवासी सहित अन्य लोगों ने विभाग टीम पर पथराव कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। वहीं हमले में वन कर्मी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अधजला शव मिलने से फैली सनसनी: शरीर पर नहीं थे एक भी कपड़े, जांच में जुटी पुलिस 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H