मध्य प्रदेश के दो जिलों में आज अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है. श्योपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर कब्जाधारियों ने हमला कर दिया. राहत की बात यह है कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई. इधर, आगर मालवा जिले में भी राजस्व विभाग और पुलिस की मौजदूगी में नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी ने अतिक्रमण हटाया है.
राजस्व विभाग पर पथराव
आरिफ कुरैशी, श्योपुर। आज बुधवार को वीरपुर के बड़गांव में राजस्व विभाग की टीम निजी जमीन का सीमांकन करने और कब्जा हटाने पहुंची थी. इस दौरान कब्जाधारियों ने टीम पर पथराव कर दिया. वहीं, महिलाओं ने बुलडोजर को भी रोका और प्रशासन के सामने भूतिया डांस कर खेदड़ दिया. गनीमत रही कि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई. फिलहाल, पथराव वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
हरदा हादसे में आतंकियों का हाथ! पूर्व सीएम ने जताई आशंका, कहा- जहां ब्लास्ट हुआ वह सिमी का गढ़
पक्के निर्माण ध्वस्त
मनीष मारू, आगर मालवा। जिले के डोंगरगांव से निकले नेशनल हाईवे- 552 GK सर्विस रोड पर राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन के साथ नेशनल हाईवे निर्माण एजेंसी GHV कंपनी के अधिकारीयों कि मौजूदगी में बुधवार को अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई गई और कई पक्के निर्माण ध्वस्त किया गया. डोंगरगांव पहुंची इस संयुक्त टीम के द्वारा सर्विस रोड से 7 मीटर की चौड़ाई तक जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था उनके मकान पर बुलडाेजर चली है. इस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया. कब्जाधारियों का कहना था कि प्रशासन द्वारा अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के यह कार्रवाई की गई है. जिम्मेदारों का कहना है कि पिछले एक साल से इन्हें अतिक्रमण हटाने को कहा गया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक