श्योपुर। नामीबिया से मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क लाए गए नर चीता ओबान (Oban Cheetah) फिर भाग गया है. अब वो सोमवार को रिहायशी इलाकों पहुंच गया है. मौके पर वन अमला भी मौजूद है, जो कि चीते की हर एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. चीते को वापस भेजने के लिए ट्रेंकुलाइज भी किया जा सकता है, लेकिन चीता स्ट्रेस ना हो इसलिए वन अमला चीते पर निगरानी रखकर उसके वापस लौटने का इंतजार कर रहा है.
दरअसल मामला विजयपुर थाना इलाके के पार्वती बड़ौदा गांव का है, जहां क्वारी नदी के किनारे खेतों में नर चीता ओवान देखा गया है. यह वही चीता है जो पिछले रविवार को झार बड़ौदा गांव के पास खेतों में देखा गया था. रविवार की शाम 4:00 बजे के करीब यह खेतों से निकलकर जंगल की ओर चला गया था, लेकिन अब यह पार्वती बड़ौदा गांव के पास नदी किनारे पहुंच गया है, जहां वन अमला उस पर नजर बनाए हुए हैं. जंगल और कुछ खेत लगे हुए है, इसलिए चीता बार-बार जंगल से बाहर चले जा रहा है.
रविवार को यह चीता चार किलोमीटर दूर स्थित पार्वती बड़ौदा गांव के पास पहुंच गया. दोनों गांव के बीच होकर गुजर रही क्वारी नदी को पार करके यह यहां पहुंचा. मौके पर मौजूद वन कर्मी चीते की सुरक्षा के लिए उस पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने ग्रामीणों को भी दूर ही रोक दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि चीता हमारे गांव के पास खेतों पर आ गया है, कुछ लोग उसे दूर से देखकर खुश हो रहे है, तो ज्यादातर डरे हुए हैं. ऐसे कोई कदम उठाए ताकि चीते और और दूसरे जानवर रिहायशी इलाकों में न आ पाए.
इससे पहले मादा चीता ‘साशा’ (Sasha) की मौत हो गई थी. मादा चीता ‘साशा’ के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद ही दूसरी मादा चीता ‘सियाया’ ने चार शावकों को जन्म दिया था. यह भारतीय भूमि पर 1947 के बाद जन्मे चीता के पहले चार शावक हैं. जिसके बाद श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) प्रबंधन 19 चीतों की 24 घंटे निगरानी कर रहा था. बावजूद ओबन चीता भाग गया.
बता दें कि मध्यप्रदेश 17 सितंबर को उस समय चीता स्टेट बन गया था. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने जन्मदिन (birthday) पर एक समारोह में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में नामीबिया से आए 8 चीतों को छोड़ा था. छह महीने पहले कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाया गया है. चार चीते खुले में घूम रहे हैं, तीन बड़े बाड़े में है और 12 चीते क्वारंटीन हैं. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार सभी चीतों की सेहत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
कूनो नेशनल पार्क में गूंजी ‘किलकारी’: फीमेल चीता ने दिया 4 बच्चों को जन्म, देखिए वीडियो
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक