शब्बीर अहमद,भोपाल/श्योपुर। नामीबिया से मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क लाए गए नर चीता ओबान (Oban Cheetah) भाग गया था. जो कि रिहायशी इलाके के खेत में पहुंच गया. जिससे ग्रामीणों और आम लोगों में दहशत का माहौल बन गया. अब वन विभाग ने ओबान चीते का रेस्क्यू कर वापस कूनो पार्क के जंगल में छोड़ दिया है. लेकिन कहीं न कहीं कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है. इससे कुछ अनहोनी भी हो सकती थी.

बाड़े से भाग गया चीता: कूनो नेशनल पार्क से ओबान चीता गायब, ढूंढने में जुटी वन विभाग की टीम, यहां मिली आखिरी लोकेशन

जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार की रात नर चीता ओबान (Oban Cheetah) पार्क से भाग गया. ओमान की आखिरी लोकेशन बड़ौदा गांव मिली. ओमान के गले पर कॉलर आईडी लगी हुई है, जिससे उसकी जानकारी मिल पाई है. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीता खेतों में दिख रहा है. अगरा इलाके, मोरावन और टिकटोली इलाके में चीता दिखा था. सूचना मिलने के बाद वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर वापस कूनो ले आई है.

कूनो में नामीबिया से लाई गई मादा चीता ‘साशा’ की मौत: जनवरी से थी बीमार, PM मोदी ने अपने जन्मदिन पर किया था रिलीज

.

इससे पहले मादा चीता ‘साशा’ (Sasha) की मौत हो गई थी. मादा चीता ‘साशा’ के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद ही दूसरी मादा चीता ‘सियाया’ ने चार शावकों को जन्म दिया था. यह भारतीय भूमि पर 1947 के बाद जन्मे चीता के पहले चार शावक हैं. जिसके बाद श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) प्रबंधन 19 चीतों की 24 घंटे निगरानी कर रहा था. बावजूद ओबन चीता भाग गया.

MP के Kuno में बढ़ा चीतों का कुनबा: चीता ‘सियाया’ ने 4 शावकों को दिया जन्म, सीएम शिवराज ने जाहिर की खुशी, कमिश्नर बोले- मूल रूप से कहलाएंगे भारतीय

बता दें कि मध्यप्रदेश 17 सितंबर को उस समय चीता स्टेट बन गया था. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने जन्मदिन (birthday) पर एक समारोह में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में नामीबिया से आए 8 चीतों को छोड़ा था. छह महीने पहले कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाया गया है. चार चीते खुले में घूम रहे हैं, तीन बड़े बाड़े में है और 12 चीते क्वारंटीन हैं. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार सभी चीतों की सेहत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

कूनो नेशनल पार्क में गूंजी ‘किलकारी’: फीमेल चीता ने दिया 4 बच्चों को जन्म, देखिए वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus