आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में एक के बाद एक अब तक 8 चीतों की मौत हो चुकी है। इस घटनाओं को लेकर अब कूनो प्रशासन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगने लगे हैं। कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल ने कूनो डीएफओ प्रकाश वर्मा पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने, चीतों की बजाए अपने बेटे का कारोबार बढ़ाने और कूनो के करोड़ों रुपए के बजट का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल का आरोप है कि डीएफओ प्रकाश वर्मा का ध्यान चीतों की बजाए कूनो के करोड़ों रुपए के बजट के बंदरबांट पर रहता है। विधायक के अनुसार डीएफओ ने श्योपुर से लेकर बड़ौदा तक कारोबार फैला दिया है। बेशकीमती जमीन का सौदा भी कर लिया है। विधायक का कहना है कि उन्हें चीतों से कोई लेना-देना नहीं है, सिर्फ पैसों से मतलब है। विधायक ने डीएफओ पर भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका तबादला 2 महीने पहले हो चुका है।

कूनो में चीतों की मौत पर फिर गरमाई सियासत: नेता प्रतिपक्ष गोविंद ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश से एक बार फिर चीतों का मिट जाएगा नाम

लेकिन बीजेपी की सरकार के संरक्षण की वजह से तबादला होने के बाद भी उन्हें यहां से रिलीव नहीं किया गया है। विधायक ने इस मसले को सदन में उठाने की बात भी कही है। इस बारे में बात करने के लिए कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश शर्मा से बात करने के लिए उनके मोबाइल पर दो बार कॉल किया। लेकिन उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी कॉल रिसीव नहीं किया।

चीता प्रोजेक्ट पर गहराया संकट! आज फिर कूनो में चीता ‘सूरज’ की मौत, बीते 4 महीने में 8 चीतों की गई जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus