अमित शर्मा, श्योपुर। कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल (Congress MLA Babu Jandel) ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) को चैलेंज दिया गया है। विधायक ने कहा कि वीडी शर्मा बड़े नेता हैं, लेकिन हिम्मत है तो श्योपुर आकर मेरे खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ कर दिखाएं। जनता की ताकत का पता चल जाएगा।

डिंडोरी के मिशनरी छात्रावास में यौन शोषण मामला: दूसरा आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, जंगल में छिपकर दे रहा था चकमा

दरअसल, कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने यह चैलेंज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा रविवार को जेदा कृषि उपज मंडी में आयोजित हुए मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान के विरोध में दिया है। वीडी शर्मा ने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार ने जितना विकास किया है उतना किसी ने नहीं किया होगा। आप लोगों ने पिछले चुनाव में कांग्रेस विधायक को जिताकर जो गलती की थी, फिर से अब वहीं गलती अगले चुनाव में ना करना।वीडी शर्मा ने जब बयान दिया था तब मंच पर कांग्रेस विधायक जंडेल भी मौजूद थे। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा तो विधायक जंडेल मंच से उठकर चले गए। कार्यक्रम के बाद उन्होंने वीडी शर्मा को चैलेंज किया है।

फिर विवादों में IGNTU: यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों ने केरल के छात्रों को पीटा, कई स्टूडेंट्स जख्मी, CM पिनाराई विजयन, राहुल गांधी समेत 5 सांसदों ने की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग

बता दें कि श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल अपने विवादित बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सीएम को श्योपुर में नहीं घुसने देंगे। चुनाव जीतने के कुछ महीने बाद ही जंडेल ने सिख समाज को लेकर विवादित बयान दिया था। इस पर काफी बवाल हुआ था।

नशीले इंजेक्शन के साथ MBA पास युवती और उसका साथी गिरफ्तार, शहर में घूम-घूम कर बेचते थे ड्रग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus