शेफ आरिफ कुरैशी, श्योपुर। श्योपुर जिले के विजयपुर जनपद पंचायत सीईओ शैलेंद्र सिंह पर निर्माण कार्यों में कमीशन का आरोप लगाकर जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। जनपद अध्यक्ष और सदस्य सीईओ को वहां से हटाए जाने की मांग को लेकर जनपद कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

AAP को सभा की नहीं मिली अनुमति: प्रदेश उपाध्यक्ष बोलीं- BJP के दबाव में प्रशासन, ऊर्जा मंत्री का पलटवार- केजरीवाल का MP में कोई प्रभाव नहीं

धरने पर बैठे जनपद अध्यक्ष और सदस्यों का आरोप है कि सीईओ शैलेंद्र सिंह निर्माण कार्यों में 10 परसेंट कमीशन लेते हैं। साथ ही मनमानी पूर्वक कार्य करते हैं। पंचायतों में जेसीबी से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जिसकी वजह से मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है और उन्हें पलायन करना पड़ रहा है। सभी जनप्रतिनिधियों ने सीईओ को वहां से हटाने की मांग की है।

जमीन विवाद में भाई की हत्या: कुल्हाड़ी से वार कर ली जान, नौकर ने भी दिया साथ

कलेक्टर से भी कर चुके हैं शिकायत

अध्यक्ष मदन सिंह रावत ने बताया कि पिछले दिनों सीईओ के खिलाफ कलेक्टर से लेकर अन्य अधिकारियों से शिकायत कर के सीईओ को वहां से हटाए जाने की मांग की थी, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे उन्होंने अब अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक सीईओ को नहीं हटाया जाता है, तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

MP आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा: CBI कोर्ट ने 2 आरोपियों को सुनाई 7-7 साल की सजा, 3 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus