आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) में जिला शिक्षा अधिकारी ने सात शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। इन सभी शिक्षकों ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी हासिल की थी। शिकायत मिलने पर जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।
जिन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है उनमें से छह शिक्षक मुरैना जिले के रहने वाले हैं, जबकि 1 शिक्षक श्योपुर जिले के विजयपुर का ही रहने वाला है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि दिव्यांग प्रमाण पत्र से नौकरी हासिल करने वाले अन्य शिक्षकों की भी जांच जारी है।
जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पिछले महीने हुई संविदा शिक्षक भर्ती में मुरैना जिले के कई युवाओं ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा कर नौकरी हासिल की है, हमारे यहां भी कई शिक्षक पदस्थ हुए हैं। जिनके संबंध में जांच के निर्देश प्राप्त होने पर जब उनके प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई तो 7 के दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। जिनमें आरती बंसल निवासी सबलगढ़, सतीश रावत निवासी गोंद लिहार जवरोल सबलगढ़, बलिराम शर्मा निवासी झुंडपुरा, श्रीराम प्रजापति निवासी मांगरोल सबलगढ़, फरन सिंह निवासी तूड़ीला जिला मुरैना, अरविंद रावत बरोठा और देवेंद्र सिंह रावत निवासी भैंसाई विजयपुर शामिल हैं। जिन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
अब तक 10 शिक्षक हुए बर्खास्त
बता दें कि, पूर्व में भी जिले में पदस्थ तीन शिक्षकों के फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र पाए गए थे, जिन्हें भी बर्खास्त कर दिया गया है यानी अब तक जिले में 10 ऐसे शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है, जिनके दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जी पाए हैं। बाकी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की भी जांच की जा रही है, जिसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
22 और शिक्षकों की जांच जारी
जिला शिक्षा अधिकारी ने रविंद्र सिंह तोमर ने बताया कि अभी 22 और शिक्षक हैं जिनकी जांच लंबित है। जिस संबंध में मेरे द्वारा सीएमएचओ को भी पत्र लिखा गया है। जैसे ही उनकी जांच आएगी उसके अनुसार आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
MP में पटवारी परीक्षा की जांच में आई तेजी: 16 और 17 अगस्त को होगी शिकायतकर्ताओं की सुनवाई
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक