आरिफ शेख, श्योपुर। जिले के विजयपुर नगर के सुनवई चौराहे पर लाखों की उठाईगिरी हो गई। बदमाश ठेकेदार का रुपयों से भरा बैग पलक झपकते पार कर दिया। उठाईगिरी की वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार आज (शुक्रवार को) दोपहर करीब 12 बजे सुनवई गांव निवासी विजयपुर बाजार वसूली का ठेका लेने वाले भरत रावत ने तहसील कार्यालय के पास स्थित एसबीआई बैंक से तीन लाख 10 हजाए रुपये निकाले थे। जिन्हें वह बैग में रखकर जैसे ही सुनवाई रोड तिराहे पर स्थित दुकान पर पहुंचे और बाइक पर बैग रखकर दुकानदार से चर्चा करने लगे, तभी अज्ञात ने चंद सेकेंड के भीतर उनका बैग उठाकर वहां से फरार हो गया। कुछ देर बाद जब फरियादी ने अपना बैग बाइक पर नहीं पाया तो वह हक्का बक्का रह गया। उसने तत्काल मामले की शिकायत विजयपुर पुलिस से की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला, जिससे उठाईगिर की पहचान हो सके। इसके साथ ही पुलिस ने आसपास के इलाके में छानबीन भी की है। जिस व्यक्ति का नोटों से भरा बैग चोरी हुआ है वह विजयपुर बाजार (वसूली) का ठेकेदार है।

Read more: MP Breaking: कर्ज से परेशान किसान ने किया सुसाइडः सल्फॉस की गोली खाकर दे दी जान, 40 लाख का था कर्ज

बैंक से भी पता लगा रहे
विजयपुर थाने के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि, फरियादी ने शिकायत की है कि, उसके तीन लाख 10 हजार रुपये से भरा बैग कोई उठा ले गया है। बैंक में भी पता लगा रहे हैं और चोरों की तलाश कर रहे है।

Read more: Big Breaking: भोपाल निगम के नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और पति पर जानलेवा हमला, दोनों अस्पताल में भर्ती

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus