आरिफ शेख, श्योपुर। मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। आज ही ठेकेदार से लाखों की उठाईगिरी के कुछ देर बाद अब लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। लूट के इरादे से आए बदमाश ने व्यापारी का गला चाकू से रेत कर हत्या करने की कोशिश की है। आरोपी के हमले से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से शहरभर के लोग खासे नाराज हैं। अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस की भी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना शहर के बीचोंबीच की है।

मामला शहर के मंगल होटल के सामने वाली गली का है। जहां गल्ला व्यापारी गिरीश जिंदल की दुकान में घुसकर एक बदमाश ने उनके गले पर चाकू से वार कर दिया। आरोपी पूरी तैयारी के साथ आया था और पहले उसने रेकी की थी। बताया गया है कि, गल्ला व्यापारी कुछ ही देर पहले लाखों रुपए लेकर दुकान पर आए थे। यह बदमाश उनके पीछे लगा था और जैसे ही व्यापारी को उसने दुकान के अंदर अकेले देखा तो वह दुकान के अंदर दाखिल हो गया, फिर चाकू की नोक पर व्यापारी की चेन और कैश लूटने का प्रयास किया। व्यापारी ने हिम्मत दिखाकर बदमाश से मुकाबला करना शुरू किया तो आरोपी ने चाकू से उसका गला रेत दिया। फिर वहां से भागने लगा, तभी पास में मौजूद युवाओं ने हिम्मत दिखाकर आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

Read this: तीन लाख की उठाईगिरीः ठेकेदार का रुपयों से भरा बैग पलक झपकते पार, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है ताकि पता लग सके कि उसके अन्य साथी थे तो वह कहां है। शहर के बीचोंबीच हुई इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर पर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना से शहर भर के लोग नाराज हैं। इस बारे में श्योपुर एसडीओपी राजू रजक का कहना है कि, व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पता लगा है कि वह लूट के इरादे से आया था। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read this: MP Breaking: कर्ज से परेशान किसान ने किया सुसाइडः सल्फॉस की गोली खाकर दे दी जान, 40 लाख का था कर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus