अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में सामरसा आरटीओ चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जिसे लेकर कई वाहन चालक विभाग के आला अधिकारियों से मामले की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उन पर मेहरबानी दिखा रहे हैं।
दरअसल, चेक पोस्टों को शुरु करने का मकसद अवैध परिवहन रोकना, वाहनों से टैक्स वसूलना, अनफिट और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सड़क पर चलने से रोकना है, लेकिन अब आरटीओ चेक पोस्टों को इनकम का स्रोत बना लिया गया है। श्योपुर जिले की सामरसा चेक पोस्ट पर भी वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। पिछले कुछ दिनों से प्राइवेट कर्मचारियों के द्वारा वाहन चालकों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है। जिन वाहन चालकों के पास सभी दस्तावेज होते हैं और वह नियम-कायदों के तहत अपने वाहनों को चला रहे हैं। उनसे भी प्राइवेट कर्मचारी जमकर अवैध वसूली करते हैं। कई बार इन किराए के लोगों के द्वारा वाहन चालकों के साथ बदतमीजी की गई है।
प्राइवेट लोग करते हैं अवैध वसूली
चेक पोस्टों पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा वाहनों की चेकिंग करने का काम नहीं किया जाता है, बल्कि वहां लगा रखे प्राइवेट लोग यह काम करते हैं। प्राइवेट लोग वाहनों से अवैध वसूली और वाहन चालकों के साथ बदतमीजी करने का काम कर रहे हैं।
कवरेज करने गए पत्रकारों से आरक्षक बोला- आप शासकीय कार्य में बाधा डाल रहे हो
श्योपुर- सवाई माधोपुर हाईवे पर स्थित सामरसा चेक पोस्ट पर आए दिन अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। मामले की पड़ताल पर निकली lalluram.com की टीम ने चेक पोस्ट पर पहुंचकर जब कैमरा ऑन किया कि तो प्राइवेट लोग मौके से रफूचक्कर हो गए, बाद में सिविल ड्रेस में एक युवक आता है और कहता है कि मैं आरक्षक हूं.. मैरा नाम दिनेश शुक्ला है.. आप कौन हो.. इस तरह वीडियो बनाकर आप शासकीय कार्य में बाधा पहुंचा रहे हो.. यह काम गलत है, लेकिन कुछ ही देर बाद आरक्षक यूनिफॉर्म लगाकर तो आ गए।
वहीं सवाईमाधोपुर की ओर से आ रहे पिकअप चालक सुनील ने बताया कि हमारे पास पूरे दस्तावेज होने के बाद भी यहां फीस तो देनी ही पड़ती है। उसके बाद ही यह लोग हमें आगे जाने देते हैं और तो और दिन में जितने भी राउंड इस हाईवे से लगाते हैं, हर बार यहां रुपए लेते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक