अमित शर्मा, श्योपुर। जिले के विजयपुर जनपद के दो कर्मचारियों द्वारा बीजेपी नेता गुड्डू उर्फ अरविंद जादौन पर मारपीट करने के आरोप लगाने के बाद तत्कालीन सीईओ बलवीर सिंह कुशवाह और बीजेपी नेता के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभाग के कर्मचारियों और कुशवाह समाज के बाद अब ओबीसी महासभा भी बीजेपी नेता के विरोध में उतर आई है।

ठंड की मार का असर: स्कूलों के बदले टाइम, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

मंगलवार को मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से श्योपुर जिले के विजयपुर नगर पहुंचे ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंडी प्रांगण में धरना दिया। इस दौरान ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने बीजेपी नेता को गुंडा और कमीशन खोर बताकर नेता को जूते मारने की बात भी मंच से कही। ओबीसी महासभा ने बीजेपी नेता पर एफआईआर दर्ज करने, ओबीसी समाज के सीईओ बलवीर सिंह कुशवाह को तत्काल बहाल करने और उनके भतीजे पर बीजेपी नेताओं के दबाव में की गई एफआईआर को वापस लेने की मांग भी की।

5 लाख की रिश्वत: CBI ने इनकम टैक्स ऑफिसर को किया ट्रैप, इलेक्ट्रिक कंपनी से मांगी थी घूस

बीजेपी नेता पर जनपद के कर्मचारियों से मारपीट का आरोप

बता दें कि, पिछले 3 नवंबर को जनपद पंचायत विजयपुर में पदस्थ समन्वयक अवलोक कुशवाह और संजय गुप्ता ने बीजेपी नेता गुड्डू उर्फ अरविंद जादौन पर गलत काम के लिए दबाव बनाने और मारपीट करने के आरोप लगाए थे। सीईओ बलवीर सिंह कुशवाह ने कर्मचारियों के साथ कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की। इसके 2 दिन बाद बीजेपी नेता अरविंद ने पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं और सरपंचों को लेकर सीईओ पर 40% कमीशन लेने के आरोप लगाकर, उनके खिलाफ शिकायत करके उन्हें निलंबित करवा दिया। साथ ही उनके भतीजे राजू कुशवाह के खिलाफ मंडल अध्यक्ष से फोन पर हुई मामूली कहासुनी को लेकर एफआईआर दर्ज करा दी। बीजेपी नेता अरविंद उर्फ गुड्डू जादौन और जनपद सीईओ के बीच हुई एक चर्चा का वीडियो भी इस बीच वायरल हुआ। इस वीडियो में बीजेपी नेता चार लाख रुपए के बिलों को पास कराने की बात करते हुए सुनाई दे रहे थे। वीडियो में वह कह रहे थे कि मामला निपटाना है तो बिल पास कर दो। इसके बाद कुशवाह समाज के लोगों ने पिछले दिनों एसडीएम कार्यालय का घेराव करके जमकर प्रदर्शन किया था और बीजेपी नेता पर मनमानी और गुंडागर्दी करने के आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।

कारोबारी अजय गुप्ता मर्डर केस: 7 आरोपियों को उम्रकैद की सजा, 2018 में लूट के दौरान मारी थी गोली

CEO को बहाल करने की मांग

अब ओबीसी महासभा भी बीजेपी नेता के विरोध में मैदान में उतर आई है। उनकी मांग है कि बीजेपी नेता पर एफआईआर दर्ज की जाए। और बीजेपी इस तरह के गुंडे टाइप के नेताओं को पार्टी से निकाले। सीईओ को बहाल करके उनके भतीजे पर हुई एफआईआर को भी वापस लिया जाए, नहीं तो आगामी समय में ओबीसी महासभा बीजेपी के खिलाफ कार्य करेगी।

बड़ी लूट, VIDEO: बीच बाजार कट्टे की नोक पर बदमाशों ने व्यापारी से 35 लाख लूटे, इधर करहिया क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट से दहशत

बीजेपी नेता को जूता मारने की दी धमकी

ओबीसी महासभा के नेता वीरेंद्र सिंह ने मंच से कहा कि बीजेपी नेता गुड्डू जादौन को ओबीसी महासभा खुलेआम जूते मारेगी।
वहीं ओबीसी राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य धर्मेन्द्र कुशवाह का कहना है कि बीजेपी नेता गुड्डू जादौन को लोगों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। अधिकारी-कर्मचारियों से साफ तौर पर कहते हैं कि उनका कमीशन उनकी टेबल पर पहुंचा दो, नहीं तो वह उन्हें नौकरी नहीं करने देंगे। ऐसे नेताओं पर एफआईआर होनी चाहिए, लेकिन उनके दबाव में निर्दोष लोगों पर एफआईआर की जाती है। उन्होंने विजयपुर टीआई सोनपाल सिंह तोमर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus