अमित शर्मा, श्योपुर। मध्य प्रदेश की श्योपुर पुलिस ने चरवाहों के अपहरण कांड मामले में फरार चल रहे एक और 30 हजार इनामी बदमाश हलुका गुर्जर को जंगल में घेराबंदी करके गिरफ्तार किया है। आरोपी से 315 बोर का एक कट्टा और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपी ने पूछताछ में अपहरण कांड में शामिल 8 में से तीन अज्ञात आरोपियों के नामों का भी खुलासा किया है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
मामला श्योपुर-मुरैना जिलों की बॉर्डर सीमा के पास स्थित लोकुंड के जंगल का है। मंगलवार की देर रात एसपी आलोक कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि लोकुंड के जंगल में विजयपुर में पिछले दिनों हुए अपहरण कांड मामले में फरार चल रहा आरोपी हलुका गुर्जर छिपा हुआ है। सूचना पर विजयपुर टीआई मनोज झा और गसवानी थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर अपनी-अपनी टीमों को साथ लेकर जंगल पहुंचे और देर रात तक सर्चिंग करने के बाद आरोपी हलुका गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जिनके नाम कल्ला गुर्जर निवासी गोलारी, रघुनाथ गुर्जर निवासी रायपुरा और नरेश उर्फ राम नरेश गुर्जर निवासी सकुंड जिला भिंड है, जिन्होंने अपरण की घटना में बदमाशों का साथ दिया था। पुलिस अब इन तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दुकान में घुसकर मारपीट VIDEO: ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने दुकानदार को पीटा, CCTV में कैद वारदात
ये है पूरा मामला
बता दें कि, करीब 15 दिन पहले 8 हथियार धारी बदमाशों ने विजयपुर के गंजन पुरा और भूरा पुरा गांव निवासी तीन चरवाहों का जंगल से अपहरण किया था। 7 दिन तक बदमाशों ने उन्हें अपने कब्जे में रखे रहे। किसी कदर तीनों उनके चंगुल छूटकर घर लौटे और थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन अभी भी फरार हैं, जिन पर तीस तीस हजार रुपये का इनाम चंबल एडीजी राजेश चावला के द्वारा घोषित किया गया है।
वहीं एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर का कहना है कि विजयपुर के अपहरण कांड में फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ के दौरान उसके 3 साथी आरोपियों के नाम भी पुलिस को पता लगे हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक