अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में आरटीओ बेरियल प्रभारी प्राची शर्मा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मैडम गाड़ी में बैठी हुई है और एक शख्स उनसे सवाल पूछ रहा है, सवाल से नाराज होकर वह पहले गाड़ी से उतरती है और फिर उसका मोबाइल छीन लेती है। इसके बाद मैडम और उनका स्टाफ उस शख्स से कहासुनी करने लग जाते हैं। थक हारकर जब वह युवक बाइक लेकर वहां से जाने लगता है तो आरटीओ चेक पोस्ट पर पदस्थ आरक्षक दिनेश शुक्ला व स्टॉप के अन्य लोग उसकी बाइक को भी रोक लेता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मामला श्योपुर-सवाई माधोपुर हाईवे पर सांमरसा आरटीओ चेकपोस्ट का है। जहां एक शख्स गाड़ी में फ्रंट सीट पर बैठी हुई आरटीओ चेक पोस्ट प्रभारी प्राची शर्मा से सवाल करता हुआ सुनाई दे रहा है कि आपने 300 रुपये गाड़ी के वसूले हैं, रसीद क्यों नहीं दे पा रही हैं आप। यह सुनकर मैडम पहले उस शख्स से कहती हैं कि मोबाइल नीचे करिए, लेकिन वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि आप तो बस जवाब दे दीजिए। इस पर मैडम भड़क जाती हैं और गेट खोल कर गाड़ी से बाहर निकलती हैं और वीडियो बनाने वाले शख्स का मोबाइल फोन छीन लेती है।

VIDEO: देवास में शराब के नशे में धुत वनकर्मियों ने ट्रक ड्राइवर से की गाली गलौज, इंदौर में बदमाशों ने युवक-युवती को बीच सड़क पर पीटा

यह मसला यहीं खत्म नहीं होता बल्कि, मैडम और आरक्षक दिनेश शुक्ला सहित उनका स्टाफ वीडियो बनाने वाले शख्स से बहस करने लग जाते हैं, फिर वह शख्स बाइक स्टार्ट करके वहां से जाने लगता है तो मैडम पीछे से कहती हैं कि आप ऐसे नहीं जा सकते, बेचारा शख्स डर के मारे वहां से निकलने लगता है तो आरटीओ बेरियल का स्टॉप उसकी बाइक को पकड़ लेता है।

इसके बाद क्या हुआ यह कोई नहीं जानता लेकिन इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद आरटीओ चेक पोस्ट प्रभारी और उनके स्टाफ की बदतमीजी की चर्चा पूरे जिले भर में हो रही है। सवाल उठ रहे हैं कि अगर सवाल पूछने वाला शख्स रसीद मांग रहा था तो मैडम को उसे बकायदा रसीद दिखानी चाहिए थी। अगर वह उसे रसीद नहीं दिखाना चाहती थी तो उसका मोबाइल फोन छीनने और बाइक पकड़कर इस तरह की बदतमीजी तो उन्हें नहीं करनी चाहिए थी।

क्योंकि संविधान में हर आम इंसान को मौलिक अधिकार दिए गए हैं कि वह अपनी बात को कह सकता है, अगर कुछ गलत हो रहा है तो सवाल भी पूछ सकता है। जवाब देना न देना एक अलग बात है लेकिन अगर उस पर कोई कार्रवाई हुई है या जुर्माना लगाया है तो वह उसकी रसीद मांगेगा यह उसका अधिकार है। फिर कोई कैसे उसके साथ इस तरह की बदतमीजी कर सकता है।

MP NEWS: रेलवे इंस्पेक्टर और उनके बेटे-बेटियों पर चाकू से जानलेवा हमला, इधर यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे

इस मामले में आरटीओ रिंकू शर्मा से बात करने की कोशिश की। लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। देखना होगा कि खबर दिखाए जाने के बाद परिवहन विभाग के आला अफसर इस पर क्या एक्शन लेते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus