अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले (Sheopur) की बड़ौदा थाना पुलिस ने पीडीएस के चावल (PDS Rice) से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली (tractor trolley) को जब्त किया है। आरोपी राशन माफिया पापड़ बनाने वाली फैक्ट्री के लिए बड़ौदा से राजस्थान के बारां शहर (Baran, Rajasthan) में सप्लाई देने के लिए जा रहा था। इसी दौरान यह कार्रवाई की गई है। पकड़े गए माल की कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपये बताई गई है। इस कार्रवाई से राशन माफियाओं (ration mafia) में हड़कंप मच गया है।

मामला बड़ौदा थाना इलाके (Baroda Police Station) के सलमान्या रोड इलाके का है। जहां पीडीएस के चावल को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर राजस्थान में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना मुखबिर ने एसपी आलोक कुमार सिंह को दी। इस पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ौदा थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा।

काले हीरे का काला कारोबार: शहडोल में 4 गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध कोयला सहित वाहन जब्त, सिंगरौली में खदानों से कबाड़ चोरी करने वाले 2 पकड़ाए

इस दौरान पुलिस टीम को ट्रॉली में करीब 60 चावल के बोरे मिले, जिनके कागजात संबंधित व्यक्ति नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसपी आलोक कुमार सिंह (SP Alok Kumar Singh) ने बताया कि राशन की कालाबाजारी होने की सूचना पर बड़ौदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। जिसमें करीब साढ़े 3 लाख रुपये कीमत का चावल बरामद हुआ है। फूड विभाग की ओर बड़ौदा थाने में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है।

MP में रेलवे इंजीनियर ने की आत्महत्या: मालगाड़ी के नीचे आकर दी जान, CG के थे निवासी, इस वजह से उठाया यह कदम

आपको बता दें कि राशन की कालाबाजारी (black marketing of ration) रोकने का प्रमुख दायित्व प्रशासन और खाद्य विभाग का है, लेकिन श्योपुर जिले में प्रशासन के अधिकारी कालाबाजारी रोकने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे। वहीं पुलिस लगातार राशन माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है। जिले की पुलिस बीते 6 महीने में अब तक करीब 4 बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे चुकी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus