अमित शर्मा, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले (Sheopur District) के देहात थाना क्षेत्र में जहर खाकर खुदकुशी करने वाली 19 वर्षीय लक्ष्मी मीणा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लक्ष्मी ने अपनी मौत के लिए लोकेश नामक युवक को जिम्मेदार ठहराया है। युवती ने आरोपी पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
40 लाख की स्मैक बरामद: कार से जा रहे थे सप्लाई करने, पुलिस ने 3 तस्करों को भी पकड़ा
दरअसल, देहात थाना क्षेत्र के जाटखेड़ा गांव में मंगलवार को लक्ष्मी मीणा ने जहर खा लिया था। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उसकी मौत हो गई थी। अब लक्ष्मी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उनसे बताया है कि उसे लोकेश नाम का युवक बदनाम करने की धमकी देकेर ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी उसे जबरन संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।
क्या है वीडियो में
लक्ष्मी के द्वारा मरने से पहले दिए गए बयान का वीडियो में लक्ष्मी को ऑक्सीजन लगी हुई है, इस दौरान उसके परिजनों के द्वारा पूछे जाने पर युवती उन्हें बता रही है कि, लोकेश उसे लगातार परेशान कर रहा था, वह कह रहा था कि, तुम मुझसे बात नहीं करती, तुम किसी और से भी बात नहीं कर सकती, तुम मेरी बात मान लो नहीं तो मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा। तुम्हारे पापा को बता दूंगा। युवती ने बताया कि वह दुर्गेश नाम के युवक से बात करती थी, लेकिन लोकेश चाहता था कि वह दुर्गेश की बजाय उससे बात करें, इसी को लेकर लोकेश उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा था। मजबूर होकर उसने जहर खा लिया। वहीं एएसपी सतेंद्र तोमर का कहना है कि घटना के संबंध में दो आरोपियों पर धारा 306 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्दी उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक